Kochas में थम गया चुनाव प्रचार,जानिए किसकी हो रही है वापसी और कौन है लड़ाई से बाहर | Nagar Panchayat Kochas Election 2025 | Rohtas Latest News |
Rohtas (Kochas): बैंड बाजा,रथ,गाड़ियों का काफिला,बड़े बड़े माइक के उपयोग के साथ ही कल शाम को कोचस नगर पंचायत में चुनावी शोरगुल थम गया है. थमे हुए चुनावी शोर से बाज़ार के लोगों को राहत मिली है. आज क़त्ल की रात है,जहाँ उम्मीदवार दुसरे खेमे के वोटर को तोड़ने की हर संभव प्रयास करते हैं. बहरहाल इसबार कोचस का चुनाव विधानसभा स्तर के प्रचार प्रसार और ताम झाम से लड़ा गया है. जिसकी जितनी क्षमता थी,सबने दम दिखाया है. इसी के साथ कोचस के लगभग 23000 मतदाताओं ने भी फैसला कर लिया है की किसे वोट करना है.
इधर कुछ मतदाता कल तक इसबात की भी प्रतीक्षा करते नजर आ रहे थे की जीत कौन रहा है.उसे ही वोट दिया जायेगा. कौन जीतेगा कौन हारेगा ,इसबात का फैसला तो 30 जून को होगा लेकिन वोटर्स के मन में क्या चल रहा है ,किसके प्रति रुझान है.यह समझना जरुरी है. जनसागर न्यूज़ ने कोचस के सैकड़ों मतदाताओं से बात किया है ,जिससे चुनाव की स्थिति स्पष्ट नजर आ रही है.
क्या उप-चेयरमैन की वापसी होगी ?
इस चुनाव में सबसे ज्यादा दम-ख़म दिखाने की होड़ इसी सीट पर रही है.इस सीट पर कड़ा मुकाबला भी दो पूर्व उप चेयरमैन के बिच ही मानी जा रही है. कोचस के धीरज ने बताया की विभा देवी के प्रतिनिधि चुनमुन पाण्डेय कोचस में घुले मिले हैं.हर सुख दुःख में उपलब्ध रहते हैं. जबकि रूबी देवी का पूरा परिवार सासाराम में रहता है और कभी कभी कोचस आते हैं.इसबात का सीधा लाभ विभा देवी को मिल रहा है. चुनमुन पाण्डेय पूरा चुनावी अभियान खुद संभाल रहे हैं और इनकी युवाओं की बड़ी टीम है. कल के रैली में उमड़ी हजारों की भीड़ ने साबित भी कर दिया है.
जाति समीकरण पर एक स्थानीय पत्रकार ने बताया की विभा देवी का वोटर हर जाति में है,और इस चुनाव में एक जाति के बल पर कोई उम्मीदवार सफलता नही पा सकता है.चुनाव वहीँ जीतेगा जिसको हर बूथ पर वोट मिलेगा.इसमें भी विभा देवी फिट बैठ रही हैं.
इधर पूर्व चेयरमैन स्नेहा कुमारी भी इसी सीट पर फाइट कर रही हैं लेकिन लोगों का कहना है की वह सिर्फ कुछ वोट प्राप्त करके रह जायेंगे,मुख्य मुकाबला से बाहर हैं.कुल मिलाकर इसबार विभा देवी की पुनः वापसी लगभग तय मानी जा रही है. आपको बता दें की कोचस में मुश्लिम और वैश्य वोटर निर्णायक भूमिका में हैं.
चेयरमैन में कौन है आगे ........आगे पढ़ें