रामगढ़ नगर पंचायत: पब्लिक ने कह दिया,यहीं बनने जा रहे हैं चेयरमैन | पढ़ें पूरी पड़ताल | Nagar Nikay Chunav 2022 | Ramgarh Nagar Panchayat |
कैमूर जिला के नवगठित नगर पंचायत रामगढ़ में चुनावी सरगर्मी अपने चरम सीमा पर है | मुख्य पार्षद पद हेतु कुल 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं | जबकि उप मुख्य पार्षद के लिए 10 प्रत्याशी अपने भाग्य को आजमा रहे हैं |
रामगढ़ नगर पंचायत में पहली बार चुनाव हो रहा है, ऐसे में बहुत प्रत्याशी अपना दम लगायें हुए हैं ताकि पहला चेयरमैन बनने का मौका उन्हें मिले |
नगर पंचायत रामगढ़ क्षेत्र में बन्दीपुर,गोडसरा और रामगढ़ गांव आता है | यहाँ कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 13 हजार के करीब है | क्षेत्र में वैश्य समाज का वोट सर्वाधिक है | राजपूत समाज और अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाता भी निर्णायक स्थिति में हैं | यहाँ प्रथम चरण के तहत 18 दिसंबर को वोटिंग होगी और 20 दिसंबर को मतगणना होगी |
चुनाव से महज तीन दिन पूर्व बाज़ार के हर दुकान पर,चौराहे पर, पान दुकान पर हर कोई अपने चुनावी गणित को समझा रहा है | अलग अलग उम्मीदवारों के समर्थक भी अपने प्रत्याशी के जीतने का दावा करते नजर आ रहे हैं |
जनसागर न्यूज की टीम ने जब रामगढ़ बाज़ार में आंतरिक सर्वे किया तो नतीजे चौकाने वाले सामने आये | अलग अलग लोगों के द्वारा बताया गया की भले ही चेयरमैन के लिए 25 प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला महज दो-तीन लोगों के बिच ही दिख रहा है | और कुरेदने पर पता चला की चुनाव के दिन दो ही प्रत्याशी मुकाबला करेंगे | जिसमें नंबर एक पर एक वैश्य उम्मीदवार और दुसरे नंबर पर एक क्षत्रिय उम्मीदवार होंगे | बाकि अन्य प्रत्याशी अपने अपने हिसाब से मतों का विभाजन करेंगे और जीतने वाले प्रत्याशी के जीत का टारगेट कम करेंगे |
जब हमारी टीम ने दोनों उम्मीदवारों के बारे में गहराई से जानना चाहा तो पता चला की वैश्य प्रत्याशी का प्रचार तंत्र, प्रचार तंत्र में टेक्नोलॉजी का उपयोग, सक्रिय कार्यकर्ता , हर घर से जुड़ाव और मदद करने की शैली ने प्रत्याशी को मजबूती प्रदान कर दिया है | युवाओं का भी पूरा सहयोग दिख रहा है | कुछ लोगों ने कहा की उक्त वैश्य नेता करीब एक वर्ष से तैयारी में लगा है |
जबकि दुसरे क्षत्रिय उम्मीदवार का भी हर जगह वोट है लेकिन प्रचार तंत्र और युवाओं का समर्थन थोडा कम दिखता है | लेकिन फिर भी मुकाबला कड़ा है | असली नतीजे क्या होंगे यह तो 20 दिसंबर को ही पता चलेगा |
जनसागर न्यूज की रिपोर्ट ....