राजपुर: हेडमास्टर बेच रही थी स्कुल का चावल,ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा | Rohtas Latest News Today | Jansagar News Sasaram |
Rajpur (Rohtas): प्रखण्ड के सखरा मध्य विद्यालय के हेड मास्टर राधिका कुमारी द्वारा मध्यान भोजन के छ किवंटल चांवल को गुरुवार की शाम बेचे जाने के दौरान ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया.चावल पकड़े जाने की जानकारी मिलते हीं हंगामा हो गया.काफी लोग इक्कठा हो गये.घटना की जानकारी लोगों ने प्रमुख कुन्ती कुंअर,बीडीओ सबिता सौम्या,बीइओ सचिदानंद साह को दी.ग्रामीणों के रुख को देख व्यापारी अपना पिकअप वैन लेकर भाग निकला. तत्पश्चात एचएम राधिका ने बाहर निकाले गये चावल को पुनः स्कूल में रखवाया.
शुक्रवार को विद्यालय पहुंच प्रमुख कुन्ती कुंअर ने मध्यान भोजन पंजी तथा अन्य पंजी की जांच की.प्रमुख के समक्ष विद्यालय के बच्चों ने मिनु के अनुसार खाना न खिलाने की शिक़ायत की गई.प्रमुख ने बताया कि एच एम के विरूद्ध जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा जा रहा है.बीईओ से बात करने का प्रयास किया,लेकिन नहीं हो पाया.उधर हेडमास्टर ने चावल बेचे जाने के ग्रामीण द्वारा लगाये जा रहे आरोप को बेबुनियाद बताया.प्रधानाध्यापक ने बताया कि चावल में गंदगी हो गई थी,जिसे साफ करने हेतु निकला गया था.उक्त मामले को कुछ लोगों द्वारा बेवजह तुल दे दिया गया.
रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट....