EXIT Poll: नोखा में यहीं बनेंगे चेयरमैन, 60 परसेंट हुआ मतदान | देखें पूरा रिपोर्ट | Nagar Parishad Nokha Result |
![]() |
वोटिंग के लिए कतारबद्ध महिलाएं |
प्रथम चरण के तहत आज नोखा नगर परिषद् में चेयरमैन और उप चेयरमैन के लिए वोटिंग शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है | किसी भी मतदान केंद्र से कोई गड़बड़ी की सुचना नहीं प्राप्त हुई है | जनसागर न्यूज की टीम पुरे दिन आज नोखा के अलग अलग बूथ पर घुमती रही | वोट देकर निकल रहे मतदाताओं से हमारी टीम ने बात किया और जानने का प्रयास किया की आखिर वोटर का मिजाज किस तरफ है |
ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ बंपर वोटिंग
नोखा के शहरी क्षेत्र के अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में आज जबरदस्त वोटिंग हुआ है | ग्रामीण इलाके के बूथ जैसे घोशियाँ,जबरा,धारुपुर,बलिगावा,कृष्णपुर,शिवपुर,रामनगर,ठेकही बलरामपुर,रामपुर,कोंदोंन,जालिम टोला,पुरना नोखा,मिश्रवलिया में लगभग 75 फीसदी से ज्यादा वोट पड़ा है | जबकि शहरी क्षेत्रों के बूथ पर पर महज 48-50 फीसदी ही मतदान हो पाया है | इससे प्रत्याशियों के जीत की चाभी ग्रामीण वोटरों के हाथ में दिख रही है |
चेयरमैन में पैसे पर भारी पड़ा जाति समीकरण
नोखा में चेयरमैन पद के लिए कुल 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे थे | जिनमें से महज 4-5 प्रत्याशियों के बिच ही अंतिम मुकाबला होता दिख रहा है | राधेश्याम सिंह,उमेश सिंह,बृज बिहारी प्रसाद,पम्मी वर्मा,श्रीमती देवी का ही नाम लगभग हर वोटर के जुबान पर सुनने को मिला |
ग्रामीण क्षेत्रों में दो प्रत्याशियों के बिच ही जबरदस्त मुकाबला माना जा रहा है | जिसमें प्रथम स्थान पर राधेश्याम सिंह और दुसरे स्थान पर उमेश सिंह हैं | इन दोनों प्रत्याशियों में महज सौ-पचास वोट का ही अंतर दिख रहा है | राधेश्याम सिंह नोनिया समाज से आते हैं जबकि उमेश सिंह यादव जाति के नेता हैं और फिलहाल पैक्स अध्यक्ष भी हैं | ऐसे में दोनों प्रत्याशियों के स्वजातीय ने खूब मदद किया है |
ग्रामीण इलाकों में लगभग 2500 वोट लेकर उमेश सिंह आगे बढ़ते दिख रहे हैं | वहीँ जबकि राधेश्याम सिंह लगभग 3000 वोट बटोरते दिख रहे हैं |
नोखा के शहरी बूथों पर उमेश सिंह और राधेश्याम सिंह दोनों ही प्रत्याशी कमजोर स्थिति में रहेंगे | यहाँ श्रीमती देवी,बृज बिहारी प्रसाद और गुलाम मोहम्मद के बिच मुकाबला है | गुलाम मोहम्मद को अल्पसंख्यक समाज का भरपूर वोट मिला है | वहीं वैश्य समाज का वोट दो भागों में बंटता दिख रहा है | पम्मी वर्मा और बृज बिहारी प्रसाद में वैश्य वोट का बिखराव हुआ है |
हमने वोटर से बात किया तो पता चला की शहरी क्षेत्र के उम्मीदवारों ने चुनाव में पैसे का खूब उपयोग किया है जिसका लाभ किसी भी उम्मीदवार को जीत के रूप में मिलता हुआ नहीं दिख रहा है |
ऐसे में जनसागर न्यूज का एग्जिट पोल यह कहता है की अगर राधेश्याम सिंह को शहरी क्षेत्रों में लगभग 1000 मत प्राप्त हुआ तो उनका चेयरमैन बनना तय है | इसके साथ ही अगर उमेश सिंह ने शहरी क्षेत्रों में राधेश्याम सिंह से ज्यादा वोट प्राप्त किया तो चेयरमैन की कुर्सी इन्हें मिल सकती है |
इतने बड़े तदाद में अन्य कोई प्रत्याशी वोट बटोरता हुआ नही दिख रहा है | चुकी ग्रामीण क्षेत्रों में उमेश सिंह और राधेश्याम सिंह का स्वजातीय वोट अधिक था और मतदान प्रतिशत भी अधिक है ,इसलिए जीत के आंकड़े के करीब यहीं दोनों उम्मीदवार ही पहुँच सके हैं |
रत्नेश रमण द्वारा संपादित