चेनारी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला ताजिया का जुलूस | Chenari Block Rohtas |
विभिन्न गांव से ताजिया होते हुए चेनारी बाजार पहुंचा।चेनारी के गांधी चौक से होते हुए मुख्य बाजार में पहुंचा पेवंदी, खदौली, लोधी भरंदुआ,चेनारी, लांजी चेनारी बाजार में जुलूस निकाला गया और मुख्य बाजार होते हुए बनौली कर्बला में पहलाम की गई। जबकी बरताली, तेलारी ,खुरमाबाद, केनारकला, आदि गांव में ताजिया का भव्य जुलूस निकाला गया | युवा बूढ़े बुजुर्ग व बच्चों ने जुलूस में विभिन्न खेलों के प्रदर्शन कर करतब दिखाएं।
इस दौरान बाजार में लोगों की भारी भीड़ थी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि विभिन्न जगहों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक चौक चौराहे पर जवानों की तैनाती की गई है। सभी ताजिया के साथ पुलिस बल व मजिस्ट्रेट मौजूद हैं किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन तत्पर है, इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ सुनील कुमार गौतम ,अंचलाधिकारी निशांत कुमार, एसआई सुरेंद्र बैठा, पंकज कुमार ,नेहा कुमारी, एएसआई मुकेश कुमार,जगत नारायण, आदि लोग थे।
धर्मराज गुप्ता-जनसागर न्यूज