Breaking News: नोखा में जहरीली रिफाइंड तेल खाने से एक ही परिवार के 09 लोग बीमार |
![]() |
अस्पताल में भर्ती पीड़ित |
रोहतास (नोखा): मामला नोखा थाना क्षेत्र के हंसनाडीह गांव की है, जहां की घर में बने पकवान खाने से आज 9 लोगो की तबियत खराब हो गयी है | भोजन खाने के लगभग 01 घण्टे बाद घर के लोगो की एक- एक कर के तबियत खराब होनी शुरू हो गयी, जिसे देखते हुए परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी बीमार लोगों को नोखा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है |
वही इसकी जानकारी देते हुए घर के सदस्य सुरेंद्र शाह ने बताया कि कल बुधवार को नोखा बाजार से घर का राशन ले आया था,जिसमें तेल और रिफाइंड भी शामिल है |आज सुबह रक्षाबंधन के अवसर पर घर में पकवान बनाया गया था, जिसको खाने के बाद एक-एक करके लगभग घर के 9 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है |
खाना खाते ही सर में दर्द-चक्कर-उल्टी और पेट में ऐठन होने लगा, जिसके बाद सभी लोगो को नोखा के प्राथमिक स्वास्य केंद इलाज के लिए लाया गया |वही फूड प्वायजनिंग के शिकार हुए लोगो मे घर के मुखिया सुदर्शन साह-45 वर्ष , सुरेंदर साह-30 वर्ष, हीरामनि देवी- 40 वर्ष, अभिषेक कुमार-15 वर्ष, माया कुमारी-24 वर्ष,कोमल कुमारी-12 वर्ष, राहुल कुमार-3 वर्ष,लालसा देवी-28 वर्ष ,
अरविंद कुमार-26 शमिल हैं |
घटना की जानकारी देते हुए डॉ ओम प्रकाश ने बनाया बताया कि सभी पीड़ित व्यक्ति नोखा थाना क्षेत्र के हसनाडीह गांव के हैं जो कि जहरीली रिफाइंड खाने के कारण सभी लोग बीमार पड़ गए हैं | वह सभी लोगों का तत्काल प्राथमिक इलाज किया जा रहा है,सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है |
बताते चलें कि काराकाट थाना क्षेत्र के खनेटी गांव में मंगलवार को गांव के दुकान पर समोसा खाने के कारण लगभग 60 लोगों की तबीयत खराब हो गई थी, आनन-फानन में लोगों ने सासाराम सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था | वहीं दूसरी घटना नोखा थाना क्षेत्र की है जहां की एक ही परिवार के 9 लोगों की तबीयत फूट पॉइजनिंग के कारण खराब हो गई |
नसीम शाह-जनसागर न्यूज