21 अगस्त को होगा क्रीडा ज्ञान परीक्षा,युवाओं को खेल से जोड़ने का प्रयास करेगी क्रीडा भारती | Krida Bharti | Hindi News Rohtas | Jansagar News |
युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए और खेल के प्रति उनकी रूचि बढ़ाने हेतु क्रीडा भारती लगातार देश भर में प्रयास कर रही है | एक तरफ आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के तमाम सरकारी व निजी संस्थाएं विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजन कर रही है,तो वहीँ दूसरी तरफ क्रीडा भारती भी बिहार प्रदेश से लगभग 7500 युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य लेकर ध्यान केन्द्रित की हुई है |
इसी क्रम में क्रीडा भारती ने राष्ट्र स्तर पर 12 से 25 आयु वर्ग के युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए क्रीडा ज्ञान परीक्षा का आयोजन करने का निर्णय लिया है | क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त 2022 दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे आयोजित होगी।
क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा रोहतास के संयोजक शशिकांत चौबे ने बताया कि परीक्षा की तिथि 21 अगस्त को है जबकि युवा अथवा छात्र 11 अगस्त तक इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करा सकते हैं । इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी विशेषता है कि, यह प्रतियोगिता निर्धारित तिथि को एक ही समय पूरे देश में आयोजित की जाएगी। इसमें भाग लेने वाले बच्चे रजिस्ट्रेशन से लेकर प्रतियोगिता शुल्क ₹20 जमा करने तथा परीक्षा देने तक की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप पर कर सकते हैं। क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार तिवारी एवं मंत्री श्री जितेंद्र कुमार सिंह जी ने जिले के युवाओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आह्वान किया है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के कला संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर जी ने विगत 20 जुलाई 2022 को दिल्ली में किया। देश के लगभग 500 से अधिक जिलों में जहां क्रीड़ा भारती संगठन सक्रिय हैं, संगठन के सदस्यों द्वारा बच्चों को इस कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयत्न किया जा रहा है। बिहार प्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कम से कम 7500 युवाओं को इस प्रतियोगिता से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। रोहतास जिला क्रीड़ा भारती इकाई भी शहर के विभिन्न विद्यालयों कोचिंग संस्थानों में संपर्क कर विद्यार्थियों को इसमें सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित कर रही है।
इक्षुक छात्र अथवा युवा क्रीडा भारती के ऑफिसियल वेबसाइट www.kreedabharati.org पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं |
Ratnesh-Jansagar News