करगहर के सभी पंचायतों में हुआ औचक जांच,डीएम ने ख़ुद जांच किया प्रखंड कार्यालय | डीएम रोहतास | DM Rohtas | Rohtas DM Dharmendra Kumar |
आज रोहतास ज़िले के करगहर प्रखंड के सभी 20 पंचायतों में जिलाधिकारी के निर्देश पर जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारियों एवं तकनीकी पदाधिकारियों के जांच दल द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की गहन जांच की गई। जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेन्द्र कुमार के आदेश पर आज करगहर प्रखंड के सभी 20 पंचायतों में सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में योजनाओं के औचक निरीक्षण हेतू जिला से प्रत्येक पंचायत के लिए जांच दल रवाना किया गया।
जांच दल में एक पदाधिकारी के साथ एक तकनीकी टीम को भी रखा गया है। जांच दल द्वारा सभी पंचायतों में 02 विद्यालय, 02 पेयजल निश्चय योजना, 02 उर्वरक प्रतिष्ठान, 02आंगनबाड़ी केंद्र एवं 02 जन वितरण प्रणाली की दुकान का स्थलीय जांच किया जा रहा है। उक्त जांच दल का नेतृत्व स्वयं जिलाधिकारी महोदय ने किया।
करगहर प्रखंड मुख्यालय में प्रातः 9:15 बजे डीडीसी द्वारा सभी जांच दलों को विभिन्न जांचों हेतु ब्रीफ किया गया। जांच दलों द्वारा समस्त करगहर प्रखंड अंतर्गत चलाई जा रही सरकार की विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं यथा विद्यालय, पेयजल निश्चय योजना, उर्वरक प्रतिष्ठान, आंगनबाड़ी केंद्र एवं जन वितरण प्रणाली की दुकान के साथ-साथ अन्य कई योजनाओं की भी जांच की गई।
जिलाधिकारी ने स्वयं प्रखंड कार्यालय, आरटीपीएस काउंटर का जांच किया एवं कई निर्देश दिए। उन्होंने कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की। जिलाधिकारी महोदय ने करगहर प्रखंड कार्यालय में स्थित तालाब को विकसित एवं सौंदर्यीकरण करने का निर्देश डीडीसी को दिया। इसके बाद उन्होंने प्रखंड कार्यालय में मनरेगा के तहत पौधारोपण किया। डीएम रोहतास द्वारा करगहर प्रखंड मुख्यालय से ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना की शुरुआत किया गया। उन्होंने वार्ड सदस्यों को डस्टबिन वितरण किया एवं कचरा उठाव रिक्सा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सभी जाँच दल शाम पांच बजे तक अपने रिपोर्ट गोपनीय शाखा में समर्पित करेंगे जिसके बाद उसपर अग्रेतर कार्यवाई होगी | उपरोक्त जानकारी जिला सुचना जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दिया गया है |
Jansagar News Desk