भभुआ जिला परिषद ने लगवाया रोजगार मेला, 21 युवाओं को मिली हाथों हाथ नौकरी :Bhabua News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 12, 2022

भभुआ जिला परिषद ने लगवाया रोजगार मेला, 21 युवाओं को मिली हाथों हाथ नौकरी :Bhabua News

भभुआ जिला परिषद ने लगवाया रोजगार मेला, 21 युवाओं को मिली हाथों हाथ नौकरी :Bhabua News /Kaimur News /Zila Parishad Bhabua kaimur/ Job Fair Bhabua/Pradeep Kumar Gupta

रिबन काटकर रोजगार मेला का उद्घाटन करते प्रदीप गुप्ता  


जिला परिषद कैमुर के सदस्य प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा आज रोजगार मेला का आयोजन कराया गया है।उक्त रोजगार मेला के माध्यम से कुल 21 युवाओं को हाथों हाथ नौकरी का ऑफर दिया गया है।


विदित हो कि जिला परिषद क्षेत्र भभुआ भाग 01 से प्रदीप कुमार गुप्ता निर्वाचित हुए हैं।अपने चुनाव के दौरान उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से नौकरी का प्रबंध करने हेतु वायदा किया था।उक्त वायदा को पूरा करते हुए प्रदीप ने जॉब फेयर का आयोजन कराया था।



जॉब फेयर उनके निर्वाचन क्षेत्र में स्थित दक्ष आईटीआई संस्थान में आयोजित हुआ।जॉब फेयर में पुणे की Mungi Engineers Pvt. Ltd. और नोएडा के Dixon Technologies Pvt. Ltd. कम्पनी के प्रतिनिधि शामिल थे।कुल 65 युवा और छात्र मेले में रोजगार के लिए शामिल थे लेकिन इंटरव्यू के बाद सिर्फ 21 युवाओं का चयन किया गया है।चयनित उम्मीदवारों में अधिक आईटीआई पास अभ्यर्थी थे।




रोजगार मेला का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य प्रदीप गुप्ता ने रिबन काटकर किया।इसके बाद छात्रों का रेजिस्ट्रेशन कराया गया फिर इंटरव्यू शुरू हुआ।पूरे प्रक्रिया में दक्ष आईटीआई के प्राचार्य मनीष कुमार सिंह,जिप सदस्य के सलाहकार रत्नेश रमण पाठक,कम्पनी के प्रतिनिधि आकाश जी,सतीश गुप्ता समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे


प्रदीप गुप्ता के इस आयोजन की चर्चा पुरे जिले में है.लोग उनके इस कार्य की सराहना कर रहे हैं.वहीँ जिला परिषद प्रदीप गुप्ता ने कहा की मैं राजनीती में आया ही था सेवा भाव से था.जनता ने मुझे अपना सेवक चुना है तो मैं बिलकुल लगन से हर संभव लोगों की तरक्की के लिए काम करता रहूँगा.

--कैमूर से सागर तिवारी की रिपोर्ट 

Post Bottom Ad