राजपुर के बरना-बरांव और नोखा के छतौना-मौडिहा पंचायत में हुआ औचक जाँच: Rohtas News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 13, 2022

राजपुर के बरना-बरांव और नोखा के छतौना-मौडिहा पंचायत में हुआ औचक जाँच: Rohtas News

राजपुर के बरना-बरांव और नोखा के छतौना-मौडिहा पंचायत में हुआ औचक जाँच: Rohtas News /Rajpur News/ Nokha News/Panchayat News



बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी द्वारा बीते 07 अप्रैल को जारी दिशा निर्देश के आलोक में आज पुरे बिहार में पंचायतों का औचक जाँच किया गया है.जाँच के लिए अफसरों की टीम जिलाधिकारी द्वारा गठित के गयी थी.जाँच के लिए नामित अफसरों को कल मंगलवार शाम को पता चला की उन्हें किस पंचायत में जाँच के लिए जाना है.

काराकाट सांसद महाबली सिंह ने किया R.O प्लांट का उद्घाटन,छात्रों को मिलेगा शुद्ध पानी : Rajpur News


रोहतास के राजपुर ब्लाक अंतर्गत दो पंचायत जबकि नोखा के तीन पंचायतों में आज अलग अलग अधिकारीयों ने औचक जाँच किया है.जाँच के उपरांत अफसरों को आज देर शाम विभाग द्वारा जारी फॉर्मेट में रिपोर्ट ऑनलाइन सौपनी है.

राजपुर के बरना पंचायत में हर घर नल जल योजना,पक्की सड़कों,मध्य और प्राथमिक विद्यालय,आशा कार्यकर्ताओं,बिजली पानी का कनेक्सन इत्यादि तमाम राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जाँच की गयी है.बरांव पंचायत में जाँच का जिम्मा नासरीगंज के प्रखंड विकास अधिकारी ज़फर इमाम (Nasriganj BDO Zafar Imam) को मिला था जबकि बरना पंचायत के जाँच का दायित्व आरओ चन्दन चौधरी के पास था.

Ashirwad Hospital (Advertisement)



बरांव पंचायत में जाँच के उपरांत अधिकारीयों ने बताया की सभी योजनायें प्राक्कलित राशी के अनुरूप पूर्ण किया गया है.जल नल योजना में भी संतोष जंनक काम हुआ है.गली नाली की स्थिति भी ठीक है.आंगनवाडी केंद्र संख्या 27 की ऑन द स्पॉट जांच के गयी है.जिसमे सेविका सहायिका के उपस्थिति के साथ साथ मेनू अनुसार पोषाहार भी पाया गया है.

.
दूसरी तरफ आरओ चंदन चौधरी ने बताया कि बरना पंचायत में जाँच के दौरान गली नली तो ठीक थी,किन्तु नल जल योजना का कार्य निर्माणाधीन है.वही मुखिया व वार्ड सदस्यो की निर्देश दिया गया है कि तत्काल नल जल योजना शुरू किया जाए.उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 7 व बरना व पकड़ी मध्य विद्यालय,पठखवालिया प्रथामिक विद्यालय जाँच के दौरान संतोषजनक पाया गया है.

नोखा के छतौना में तृप्ति मुखिया ने लगाया रोजगार मेला,60 युवाओं ने दिया इंटरव्यू: Rohtas News


नोखा: नोखा में भी छतौना पंचायत का औचक जाँच किया गया है.उक्त पंचायत में जाँच की जिम्मेवारी सासाराम के अंचलाधिकारी को थी.छतौना पंचायत में नल जल योजना का बारीकी से जाँच किया गया है.जाँच में कई खामियां पाई गई है.पुरे पंचायत में करोड़ों की राशी खपत होने के बाद भी नल जल योना का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है.पुराने मुखिया के कार्यकाल में करोड़ों की राशी बंदरबांट हुई लेकिन किसी घर को नल का पानी नहीं मिल पाया है.छतौना,भटौली में सिर्फ जल नल का स्ट्रक्चर ही बन पाया है.जाँच के दौरान मुखिया प्रतिनिधि अरविन्द सिंह जाँच दल के साथ मौजूद थे.


--राजपुर से रजनीकांत तिवारी और नोखा से अजय भट की रिपोर्ट 

Post Bottom Ad