बढ़ती महंगाई के खिलाफ़ सीपीआई ने विरोध प्रदर्शन किया : Chenari News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 12, 2022

बढ़ती महंगाई के खिलाफ़ सीपीआई ने विरोध प्रदर्शन किया : Chenari News

बढ़ती महंगाई के खिलाफ़ सीपीआई ने विरोध प्रदर्शन किया : Chenari News / Chenari Block /CPI Rohtas /Jansagar News / Rohtas News

CPI Protest Against Petrol price Hike


सीपीआई के द्वारा पुरे देश भर में 7-13 अप्रैल तक देश व्यापी विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है.उक्त विरोध सप्ताह के अंतर्गत आज बढती महंगाई के खिलाफ़ चेनारी में सीपीआई द्वारा विरोध मार्च निकाला गया है.


इंदिरा चौक,चेनारी से भाकपा (माले) लिबरेशन के नेतृत्व में विरोध मार्च प्रारंभ हुआ.पूरा चेनारी बाज़ार भ्रमण करते हुए थाना मोड़ के रास्ते कर्पूरी चौक तक गया.कर्पूरी चौक पर सभा में तब्दील विरोध मार्च को चेनारी प्रखंड सचिव नरेंद्र राम ने संबोधित किया.

काराकाट सांसद महाबली सिंह ने किया R.O प्लांट का उद्घाटन,छात्रों को मिलेगा शुद्ध पानी : Rajpur News


नरेंद्र राम ने कहा की पञ्च राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद से ही देश में महंगाई पटरी से उतर गई है.डीजल पेट्रोल के मूल्यों में बेतहासा वृद्धि हो रही है.चुनाव परिणाम के बाद अबतक लगातार 15 बार पेट्रोलियम पदार्थों के भाव में बढ़ोतरी हो चुकी है.मूल्य बढ़ोतरी अभी भी लगातार जारी है.


कोरोना महामारी और लॉक डाउन जैसी आपदा में बेरोजगारी में भरी बढ़ोतरी हुई है.लोग अपने रोजी रोजगार के लिए तरस रहे हैं.ऊपर से सरकार लगातार महंगाई बम फोड़ रही है.अगर केंद्र सरकार ने इसपर तुरंत रोक नहीं लगाईं तो यह महंगाई के बड़े आन्दोलन के रूप में जन्म लेगी.

सभा को छोटेलाल राम,कामख्या यादव,गौरी शंकर प्रसाद,बिनोद शर्मा,बंगाली राम,कामरेड गिरिजानंद राम ने बारी बारी से संबोधित किया है.

--चेनारी से प्रीतम कुमार की रिपोर्ट 

Post Bottom Ad