सियावँक में मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या,बिक्रमगंज में युवक का मर्डर-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 11, 2021

सियावँक में मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या,बिक्रमगंज में युवक का मर्डर-Jansagar News

सियावँक में मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या,बिक्रमगंज में युवक का मर्डर-Jansagar News








पुजारी के हत्या की घटना रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में बघैला ओपी क्षेत्र की है. जहां सियांवक में हनुमान मंदिर के पुजारी 63 वर्षीय कृष्ण बिहारी उपाध्याय उर्फ बिजली उपाध्याय की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. हनुमान मंदिर के पुजारी के सिर में गोली लगने से मृत्यु हो गई है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार वारदात उस वक्त हुई, जब पुजारी बिजली उपाध्याय हनुमान मंदिर में आरती दिखा रहे थे. तभी चुनाव में पराजित एक मुखिया प्रत्याशी वहां पहुंचा और पुजारी को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते गांव वाले दौड़े तो देखा कि पुजारी खून से लथपथ जमीन पर गिरे पड़े है. ग्रामीणों ने उन्हें आनन-फानन में बिक्रमगंज के निजी अस्पताल में पहुँचाया. 




लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही पुजारी ने दम तोड़ दिया. बघैला थानाध्यक्ष कपिल देव पासवान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी हुई है.




दूसरी घटना बिक्रमगंज थाना क्षेत्र की है. व्यवहार न्यायालय रोड के करियवा बाल के समीप नहर पुल के रास्ते पर अपराधियों ने शाम करीब पांच बजे एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि युवक बाइक से कोर्ट के नहर पुल रास्ते से गुजर रहा था. इस दौरान घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे गोली मार दी और बाइक को नहर चाट में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लिया. नहर चाट से बाइक बरामद किया है।




पॉकेट में मिले पहचान पत्र से युवक की पहचान भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के कृष्ण मुरारी पाण्डेय के पुत्र 25 वर्षीय मृत्युंजय पाण्डेय के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बरामद मोबाइल से मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है. परिजनों के पहुंचने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा. अपराधियों ने दो-दो घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


Post Bottom Ad