आम आदमी पार्टी ने निकाला तिरंगा यात्रा,आप विधायक संजीव झा रहे मौजूद
पटना में तिरंगा यात्रा |
अपने स्थापना दिवस पर आम आदमी पार्टी ने बिहार के राजधानी पटना में तिरंगा यात्रा निकाल कर अपने शक्ति का अहसास बिहार को करा दिया है.तिरंगा यात्रा में पटना पहुचें दिल्ली के आप विधायक संजीव झा ने पुरे कार्यक्रम का नेतृत्व किया.
पुरे बिहार से हजारों की संख्या में पार्टी नेता पटना पहुचें थे.हाथों में तिरंगा और ओठ पर इंकलाब का नारा लिए आप कार्यकर्ताओं ने पुरे पटना को हतप्रभ कर दिया.मिलर स्कूल ग्राउंड से चली तिरंगा यात्रा लगभग चार किलोमीटर की दुरी के बाद जे पी गोलंबर पर समाप्त हुई.जे पी गोलंबर पर बिहार प्रभारी संजीव झा ने समापन भाषण दिया और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद प्रेषित किया.
इस संबंध में पूछे जाने पर पार्टी नेताओं ने बताया की 26 नवंबर को आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस होती है.इसी दिन भारत का संविधान भी लागु हुआ था.इसको लेकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है.भारत के लिए संविधान और तिरंगा दोनों का बहुत महत्व है.इसलिए तिरंगे की मान गरिमा बनी रहे इसके लिए तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है.
पटना पुलिस से हुई नोक झोक
मिलर ग्राउंड से जैसे ही काफिला निकली,उसके तुरंत बाद ही पटना पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बिच सडक रोक दिया.माहौल तनावपूर्ण हो गया था.तभी पटना डी एस पी और सदर के एसडीएम भी मौके पर पहुचें और दोनों तरफ से वार्ता शुरू हुई.मिली जानकारी अनुसार पटना प्रशासन का कहना था यात्रा के रूट में मुख्यमंत्री नितीश कुमार का कार्यक्रम हो रहा है.अतः जबतक उनका कार्यक्रम समाप्त नहीं हो जाता है तबतक तिरंगा यात्रा को आगे बढ़ने की अनुमति नही दी जा सकती है.मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.
कई दफा दोनों तरफ से धक्का मुक्की की नौबत आई फिर पार्टी नेताओं ने बड़ी मसक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रित कर लगभग एक घंटे तक रोका.इसके बाद यात्रा आगे की तरफ बढ़ी.
इधर आप नेताओं का आरोप था की पटना पुलिस सरकार के इशारे पर हमें रोकने की कोशिश कर रही है.तिरंगा यात्रा के लिए बाकायदा जिला प्रसाशन से अनुमति ली गई थी.रूट चार्ट भी दिया गया था लेकिन पुलिस अब ज्यादती कर रही है.सत्ताधारी दल के नेता नहीं चाहते हैं की आम आदमी पार्टी बिहार में मजबूत हो इसलिए हमें रोका जा रहा है.
नियुक्ति पत्र के लिए शिक्षक अभ्यर्थी हुए गोलबंद,बोले सरकार दे रही है धोखा
बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी शामिल
आम आदमी पार्टी के तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी.हाथों में तिरंगा लिए महिलाओं का उत्साह सड़कों पर देख कर सब दंग थे.लगभग दो किलोमीटर लंबी काफिला को देखकर पुरे पटनावासी सोचने पर मजबूर हो गये थे.
मिशन 2024 में जुटी आप
बीते आठ साल में आम आदमी पार्टी ने बड़ी तेजी से पुरे देश में अपने संगठन को विस्तार किया है.छोटे से राज्य दिल्ली से निकलकर पार्टी ने पंजाब-उत्तर प्रदेश-गुजरात-उत्तराखंड-गोवा जैसे राज्यों खुद को ताकतवर कर लिया है.इतनी तेजी से बढ़ने वाली देश की पहली क्षेत्रीय पार्टी शायद आप ही है.
2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने मजबूत प्रदर्शन करते हुए नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर कब्ज़ा जमा लिया है.आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में आप की सरकार लगभग तय मानी जा रही है.गुजरात में पार्टी ने नगर निगम के चुनाव के माध्यम से शहरी इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत कर लिया है.उत्तराखंड में सभी पार्टियों की लड़ाई लगभग आम आदमी पार्टी से मानी जा रही है.
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने लगभग 100 उम्मीदवार तय कर दिए हैं लेकिन फिलहाल खबरें आ रही हैं की समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर आप चुनाव लड़ सकती है.इन तमाम बातों पर नजर डाला जाए तो यह सपष्ट हो जाता है की अरविन्द केजरीवाल की नज़र केंद्र पर है.अगर इन तमाम राज्यों में पार्टी को संतोष जनक परिणाम प्राप्त हुआ तो 2024 में मोदी बनाम केजरीवाल की लड़ाई तय मानी जा रही है.जिसके लिए बिहार को साथ लेना बहुत ही आवश्यक हो जाता है.कहा जाता है की दिल्ली का रास्ता बिहार उत्तर परदेश से होकर गुजरता है.
बहरहाल पार्टी अपने लक्ष्य को भेदने में कितना सफल हो पाती है यह तो समय ही बताएगा.
NewsDesk
Jansagar News
वाहन पार्किंग की समस्या से जूझ रहे हैं कोर्ट-कचहरी वाले,सड़क पर भी लगता है जाम
हो गया घोषणा-17 फरवरी से होगा बिहार में मैट्रिक परीक्षा,दो पाली में होगा एग्जाम