नियुक्ति पत्र के लिए शिक्षक अभ्यर्थी हुए गोलबंद,बोले सरकार दे रही है धोखा-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 22, 2021

नियुक्ति पत्र के लिए शिक्षक अभ्यर्थी हुए गोलबंद,बोले सरकार दे रही है धोखा-Jansagar News

Bihar Teacher Recruitment 2021

नियुक्ति पत्र के लिए शिक्षक अभ्यर्थी हुए गोलबंद,बोले सरकार दे रही है धोखा

बैठक में शामिल शिक्षक अभ्यर्थी 


बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन (2019-20) में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों ने अपने नियुक्ति पत्र के मांग को लेकर रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के तिँलेश्वर मंदिरपरिसर में बैठक कर सरकार पर अपनी नाराजगी प्रकट किया। बैठक में अभ्यर्थियों ने अपने संगठन का विस्तार भी किया है.

Mahaveer Test & Quiz Centre का 15वा वार्षिकोत्सव मना,रोहतास डीएम बने मुख्य अतिथि

बैठक में शिक्षक अभ्यर्थी और छात्र नेता कमलेश दुबे को सयोजक बनाया गया,जबकि कोर टीम के जिलाध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय बने. रौशन गुप्ता ,विकास कुमार, राहुल कुमार ,दीपक रंजन कुमार ,रवि कुमार ,जगबहादुर ,सहित लगभग चार दर्जनसेअधिक शिक्षक अभ्यर्थी थे शामिल।


बैठक में अपनी बातों को रखते हुए कमलेश दुबे ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019 -20 ( छठे चरण ) के अंतर्गत जुलाई एवं अगस्त माह में हुए कॉन्सिलिंग में हमारा चयन हुआ है।हम सभी चयनित अभ्यार्थियों के शैक्षणिक औऱ प्राशैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र काँसेलिंग के दौरान ही जब्त कर लिया गया हैं, जिससे हम पूरी तरह बेरोजगार हो गए हैं ।हमारे पास जो भी जीविकोपार्जन का साधन था ,वो पूरी तरह से खत्म हो गया ।अभ्यार्थियों की माली हालत बहुत खराब हो गई है। अब अभ्यर्थियों के पास कोई और रास्ता नहीं बचा है ।

हो गया घोषणा-17 फरवरी से होगा बिहार में मैट्रिक परीक्षा,दो पाली में होगा एग्जाम

शिक्षक नेताओं ने बताया की राज्य के 8400 स्कूलों में शिक्षक छात्र अनुपात 1:100 हैं ,यानी बिहार के किसी भी जिले में शिक्षक छात्र अनुपात राष्ट्रीय औसत के बराबर नहीं है । राज्य के 20% स्कूल 1 या 2 शिक्षक के भरोसे चल रहे है.ऐसे में नियुक्ति में देरी सरकार के लापरवाह रवैया को दर्शाता है.


एक पढ़े लिखे नौजवान शिक्षक बनने की तमाम अहर्ता पूरी करने के बावजूद भी अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दे रही हैं ,वही दूसरी तरफ शिक्षकविहीन सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य चौपट कर रही है ।


आपको बता दें की बिहार के शिक्षा मंत्री के द्वारा 15 अगस्त 2021 को नियुक्ति पत्र देने की बात कही गई थी।लेकिन 15 अगस्त बीतने के बाद शिक्षा मंत्री द्वारा पुनः दीपावली के पहले नियुक्ति पत्र देने की बात कही गई ।किंतु अभी तक अंतिम रूप से चयनित 38000 शिक्षक अभ्यर्थियों नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाया हैं ।जिससे शिक्षक अभ्यर्थियों में आक्रोश व्याप्त है.


News Desk 

Jansagar News 


जनसागर न्यूज की खबरों को देखने के लिए आप हमारे Youtube Channel को जरुर Subscribe करें 


Post Bottom Ad