Mahaveer Test & Quiz Centre का 15वा वार्षिकोत्सव मना,रोहतास डीएम बने मुख्य अतिथि-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 21, 2021

Mahaveer Test & Quiz Centre का 15वा वार्षिकोत्सव मना,रोहतास डीएम बने मुख्य अतिथि-Jansagar News

Mahaveer Test & Quiz Centre का 15वा वार्षिकोत्सव मना,रोहतास डीएम बने मुख्य अतिथि

File Photo:Mahaveer Test & Quiz centre




सासाराम शहर के बहुचर्चित निशुल्क कोचिंग सेंटर में से एक Mahaveer Test & Quiz Centre का 15वा वार्षिकोत्सव आज धूम धाम से महावीर मंदिर परिसर में मनाया गया.उक्त अवसर पर शिक्षा जगत से कई मशहूर चेहरे और पूर्व में तैयारी कर चुके छात्र शामिल हुए.


वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार उपस्थित हुए,साथ में पटना और बनारस के कई जाने माने शिक्षक भी उपस्थित थे.रोहतास डीएम ने समारोह में उपस्थित तमाम छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया साथ ही साथ सरकारी नौकरी के लिए कैसे तैयारी करें,इस विषय पर भी प्रकाश डाला.


Mahaveer Test & Quiz Centre के संस्थापक छोटेलाल सिंह ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है.अबतक सैकड़ों छात्र इस संस्थान से बैंक,रेलवे और रक्षा विभाग में कार्यरत हो चुके हैं.अन्य हजारों छात्र यहाँ से बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त कर,जॉब के लिए प्रयासरत हैं.वर्षों पूर्व शुरू यह क्विज सेंटर अब हर छात्र के जुबा पर रहता है.

Mahaveer Test & Quiz Centre


पटना से आये जाने माने शिक्षाविद रहमान सर ने भी करीब आधा घंटे तक अपने मोटिवेशनल भाषण से छात्रों में नई उत्साह भरने का काम किया.रहमान सर ने कहा की अधिकतर बड़े पदों पर बैठे आईएएस या आईपीएस अधिकारी अपने स्कुल में बहुत तेज नहीं रहते थे,लेकिन उनलोगों ने अपना लक्ष्य टारगेट किया और सफलता प्राप्त किया.इसलिए अपना ध्यान अपने लक्ष्य की तरफ हमेशा केन्द्रित रखिये.सफलता जरुर मिलेगी.

वाहन पार्किंग की समस्या से जूझ रहे हैं कोर्ट-कचहरी वाले,सड़क पर भी लगता है जाम


कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में प्रतियोगी छात्र समेत सासाराम के शिक्षा जगत से जुड़े दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे.उपस्थित अतिथियों द्वारा सेंटर के कई छात्रों को पुरस्कृत किया गया साथ ही साथ मीडिया कर्मियों को भी मंच पर सम्मानित किया गया.सेंटर के संस्थापक ने आयोजन में शामिल सभी सदस्यों को धन्यवाद प्रेषित किया.


News Desk

Jansagar News

हो गया घोषणा-17 फरवरी से होगा बिहार में मैट्रिक परीक्षा,दो पाली में होगा एग्जाम

Post Bottom Ad