Sasaram:वाहन पार्किंग की समस्या से जूझ रहे हैं कोर्ट-कचहरी वाले,सड़क पर भी लगता है जाम-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 20, 2021

Sasaram:वाहन पार्किंग की समस्या से जूझ रहे हैं कोर्ट-कचहरी वाले,सड़क पर भी लगता है जाम-Jansagar News

Sasaram:वाहन पार्किंग की समस्या से जूझ रहे हैं कोर्ट-कचहरी वाले,सड़क पर भी लगता है जाम 

Civil Court Sasaram


सासाराम कोर्ट-कचहरी में प्रतिदिन हजारों लोग अपनी फरियाद लेकर आते हैं,ताकि उनका निदान हो सके.लेकिन कचहरी तक पहुंच कर एक और समस्या में वहीँ लोग फंस जाते हैं.

जी हाँ, आजकल कुछ ऐसी ही स्थिति है सासाराम कचहरी की,जहाँ वाहन पार्किंग न होने की वजह से लोगों को भरी फजीहत झेलना पड़ता है.प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग अपने अपने काम से कोर्ट-कचहरी या अनुमंडल कार्यालय पहुंचते हैं.लेकिन जब बात उनके दोपहिया या चारपहिया वाहन को खड़ा करने की आती है तो जगह नहीं मिल पाता है.कोर्ट के मुख्य गेट के सामने पुलिस कर्मी गाड़ियों को खड़ी नहीं करने देते हैं,जबकि आस पास के फुटपाथ पर पहले से ही बेतरतीब ढंग से गाड़ियां खड़ी कर दी जाती हैं.



दोपहर होते होते करगहर मोड़ से लेकर काली स्थान तक चारपहिया वाहन खड़ा करने का जगह नहीं होता है.कोर्ट के सामने मुख्य सड़क पर भी बाइक खड़े कर दिए जाते हैं.जिससे पैदल चलने वालों के लिए भी जगह नहीं बचता है.कुछ चाय-नमकीन और फल वाले भी अपना कब्जा पूर्व से जमाए रहते हैं.इस से पूरा एरिया जाम की चपेट में आ जाता है.


कचहरी आने वाले एक ताईद बताते हैं की "पार्किंग न होने की वजह से जैसे तैसे बाइक खड़ा तो हो जाता है लेकिन चोरी होने का भय भी बना रहता है.अंदर से बाहर आकर दिन में चार बार अपने बाइक को देखना पड़ता है."

कुल 100 मीटर की दुरी में अनुमंडल कार्यालय,कोर्ट,कचहरी,निबंधन कार्यालय सहित दर्जनों ऑफिस है.ऐसे में भीड़ का इकट्ठा होना लाजमी है.लेकिन न तो कोर्ट प्रसासन ही इस समस्या को संज्ञान में लेता है और न ही नगर निगम।

जानकार कहते हैं की अगर नगर निगम चाहे तो दोपहिया वाहन पार्किंग का निर्माण कचहरी के समीप ही कर सकता है.ऐसा करने से लोगों को राहत भी मिलेगा और निगम को राजस्व की प्राप्ति भी होगा।

बिहार के सियासत की हलचल को जानने के लिए हमारे सहयोगी वेबसाइट सियासी बात जरूर पढ़ें 

Post Bottom Ad