आज रोहतास जिला के सासाराम स्थित 42 बिहार एनसीसी बटालियन के कैंप में एनसीसी दिवस मनाया गया।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रोहतास जिला के डीडीसी डीईओ एवं अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे जिनका स्वागत एनसीसी के कैडेटों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।
कमांडिंग आफिसर कर्नल रत्नाकर तिवारी ने जिला के अधिकारियों का मोमेंटो देकर स्वागत किया एवं अतिथियों के स्वागत में एनसीसी के कैडेटों के द्वारा बहुत ही बेहतरीन परेड का प्रदर्शन किया गया। परेड के अलावा अन्य भी बहुत सारे कार्यक्रमों को एनसीसी कैडेटों के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें देशभक्ति गीत देशभक्ति नृत्य ड्रिल एवं अन्य कार्यक्रम शामिल रहे।
आज के इस कार्यक्रम में सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम एनसीसी के सेकंड ऑफिसर चंदन कुमार के नेतृत्व में सफल हुआ। कार्यक्रम के समापन में वहां मौजूद अतिथियों के द्वारा कैडेटों को मेडल और प्राइज के साथ बेस्ट कैडेट ,परेड कमांडर, राइट मार्कर एवं अन्य एनसीसी कैडेटों को भी सम्मानित किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ साथ एनसीसी आफिसर कर्नल विक्रम सुब्रमण्यम एनसीसी अधिकारी सेकंड अफसर चंदन कुमार सूबेदार मेजर मनोज कुमार केयरटेकर जयप्रकाश रंजन एवं अन्य ट्रेनिंग कराने वाले ऑफिसर भी मौजूद रहे ।