सासाराम में नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया जाना है।
आज के इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है जिसके लिए इस विभाग से संबंधित सभी लोगों को समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में बुलाया गया है जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।
आपको बता दें जिलों में नगर आवास एवं विकास विभाग की विभिन्न योजनाएं लंबित पड़ी है जिनमें कुछ योजनाओं का आज शुरुआत किया जाएगा और कुछ का कार्य समापन होगा।
आज सासाराम के डीआरडीए भवन में नगर निकाय के सभी अधिकारी पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि कार्यक्रम में भाग लेंगे जहां सबके साथ मुख्यमंत्री के द्वारा संवाद कक्ष में वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास एवं उद्घाटन का कार्य संपन्न होगा।
आज के इस कार्यक्रम में नगर निगम सासाराम के नए नगर आयुक्त शेखर आनंद के साथ साथ जिला के और भी कई वरीय पदाधिकारी शामिल रहेंगे।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट।