औरंगाबाद के सड़क दुर्घटना में करगहर के युवक की मृत्यु,शोक में डूबा परिवार
औरंगाबाद के एक सड़क दुर्घटना में करगहर प्रखंड के रहने वाले बाइक सवार युवक की मौत हो गई है.मृतक अपने मोटरसाइकिल से औरंगाबाद के किसी देवी स्थान पर जा रहा था,तभी यह घटना हुई है.
क्या है इस नवरात्रि में विशेष और कब कैसे करें दुर्गा की पुजा? बता रहे हैं पंडित विष्णु शुक्ला
जनसागर न्यूज को मिली जानकारी अनुसार मृतक प्रीतम कुमार करगहर प्रखंड के शहर मेदनी गाँव का रहने वाला था.मृतक के पिता का नाम बाबूलाल राम है.दुर्घटना के बाद घायल युवक को ईलाज हेतु सासाराम के गोपाल नारायण मेडिकल कालेज लाया गया जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.
मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.शव को पोस्ट मोर्टेम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.