चुनावी रंजिश में सरपंच उम्मीदवार को मारी गोली-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 19, 2021

चुनावी रंजिश में सरपंच उम्मीदवार को मारी गोली-Jansagar News


जैसे-जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे बिहार में अपराध चरम पर पहुंचने वाला है।कहीं लाठी डंडा तो कहीं गोलियों कि तड़तड़ाहट से गूंज रहा है पंचायत।










मामला भोजपुर जिले के सलेमपुर गांव का है जहां रविवार को सरपंच पद से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। अपराधी आए तो थे उसे मारने की फिराक में लेकिन किस्मत से बेचारा अभी तक बचा हुआ है फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और गंभीर रूप से जख्मी है।



भोजपुर के धोबहा ओपी पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति मनोज यादव जिसकी उम्र 35 वर्ष है जो सलेमपुर गांव के रमेश यादव का पुत्र है और इस बार के पंचायत चुनाव में सरपंच पद का प्रत्याशी है।


विज्ञापन



जनता अगर न्यूज़ को प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज जी पंचायत के सरपंच पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है और उनकी उम्मीदवारी पूर्व पंचायत में काफी चर्चित। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार को मनोज यादव अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे उसी समय एक बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और धाय धाय गोली मारने लगे।।




जब तक मनोज यादव मामला कुछ समझ पाते तब तक तो गोली उनको पार कर चुकी थी, एक गोली मनोज के पेट में बाई ओर और एक गोली हाथ में लगी। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने मनोज को बाबु बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज अभी भी जारी है। 


डॉक्टरों के मुताबिक पेट में लगी गोली आंत में जाकर फस गई है जबकि दूसरी गोली हाथ को छेदकर बाहर निकल गई है । आरा सदर एसडीपीओ हिमांशु कुमार के नेतृत्व में इस मामले की पूरी तफ्तीश की जा रही है पुलिस ने बताया कि अभी तक मनोज यादव से पूछताछ नहीं की जा सकी है ।


जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट।






Post Bottom Ad