बिहार में जब भी किसी भी तरह का चुनाव होता है उस चुनाव में प्रत्याशियों के द्वारा अपने मतदाताओं को तरह तरह से लुभाने का प्रयास किया जाता है।
ऐसा ही कुछ मामला औरंगाबाद जिले से है जहां तीन मुखिया प्रत्याशियों के ऊपर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया गया है। इनपर आरोप है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए लोगों ने भोज का आयोजन किया।
इस मामले में तीनों मुखिया प्रत्याशियों के साथ लगभग 100 अन्य अज्ञात के ऊपर मुकदमा दायर किया गया है। यह तीनों मुखिया औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के हैं,क्योंकि इस बार वहाँ 8 अक्टूबर को चुनाव होना है जिसके लिए इन लोगों के द्वारा भोज का आयोजन किया गया था।
जब इस मामले की जानकारी बारूण के अंचलाधिकारी राणा अक्षय प्रताप सिंह को मिली उन्होंने इस पर त्वरित कार्रवाई किया। जनसागर न्यूज़ को प्राप्त जानकारी के अनुसार अंचलाधिकारी को सूचना मिली थी कि भोपतपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बाबूराम यादव के द्वारा भोज का आयोजन किया गया है जहां भारी मात्रा में लोगों को पूरी बुंदिया खिलाया जा रहा है।
सूचना मिलते ही बारुण अंचलाधिकारी के द्वारा छापेमारी की गई जहां मौके से खाना बनाने के बर्तन और कुछ भोज्य सामग्री के अवशेष मिले है हालांकि प्रशासन के पहुंचते हैं सभी लोग मौके से गायब हो गए।
इसी पंचायत के एक और मुखिया प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पासवान ने भी अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए गांव के स्वास्थ्य केंद्र पर पूरी बुंदिया का भोज आयोजित किया गया था, छापेमारी के दौरान यहां से भी बर्तन और भोज्य सामग्री बरामद हुए हैं।
वहीं तीसरा मामला खैरा पंचायत का है जहां के मुखिया प्रत्याशी के प्रतिनिधि प्रवेश पासवान ने अपने उम्मीदवारों को लुभाने के लिए मछली भात की दावत का आयोजन किया था। प्रशासन के द्वारा जब यहां पर छापेमारी की गई तो यहां से भी मछली का ग्रेवी, खाना के बनाने का बर्तन और गैस सिलेंडर इत्यादि बरामद किया गया।
बारुण थाना अध्यक्ष संजय शर्मा ने हमारे प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए बताया कि अंचलाधिकारी के आवेदन पर तीनों आरोपी उम्मीदवारों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है साथ ही अज्ञात एक सौ लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
![]() |
विज्ञापन |
औरंगाबाद जिला प्रशासन ने आने वाले अगले चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जिले के सभी उम्मीदवारों यह चेतावनी दिया है कि अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट।