Covid Vaccination in Sasaram
अठारह वर्ष से ऊपर के युवाओं के लिए बिहार में कल से टीकाकरण अभियान शुरू हो चूका है.अभियान के पहले ही दिन (09 मई) को रोहतास के लगभग 60 टीका केन्द्रों पर सराहनीय भीड़ देखि गई.युवा पीढ़ी बहुत ही उत्साह से वैक्सीन लेते नजर आ रहे हैं.
सदर अस्पताल सासाराम के वैक्सीन सेंटर पर आज दुसरे दिन भी सुबह 07 :30 बजे से ही लाइन लगनी शुरू हो गई थी.अपने आधार कार्ड के साथ नौजवान युवक युवतियां पुरे जोश के साथ वैक्सीन सेंटर पर दिखाई दे रहे थे.सुबह के 09:30 बजे तक लगभग 50 लोगों की कतार लग चुकी थी.समय के साथ साथ भीड़ बढने लगी है.रजिस्ट्रेशन के मुताबिक लोग अपने निर्धारित समय से पहले ही केंद्र पर पहुँच रहे हैं.
सासाराम सदर अस्पताल के आलावें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,बौलिया रोड,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तकिया,और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सागर पर भी वैक्सीन दिया जा रहा है.इन केन्द्रों पर पहले दिन भी भीड़ देखि गई थी और दुसरे दिन भी अच्छी संख्या में लोग मौजूद थे.अबतक रोहतास में दो लाख आठ हजार आठ सौ बहत्तर लोगों को वैक्सीन दिया जा चूका है.कल के तारीख में कुल 4316 लोगों को वैक्सीन देने की जानकारी सामने आ रही है.
टीका के लिए online करना है निबंधन
अगर आप भी कोरोना वैक्सीन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भारत सरकार के वेबसाइट https://www.cowin.gov.in/home पर अपना निबंधन करना होगा.वैक्सीन लेने का समय और स्थान आप अपने सुविधानुसार चयन कर सकते हैं.
रिपोर्ट: पी आर रमण