बताते चलें कि बिहार में कल से अठारह वर्ष से ऊपर के युवाओं के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो चूका है।अभियान के पहले ही दिन (09 मई) को रोहतास जिला के लगभग 60 टीका केन्द्रों पर सराहनीय भीड़ देखि गई।जिसमे युवा पीढ़ी बहुत ही उत्साह से वैक्सीन लेते नजर आई । इसी क्रम में कुछ युवा नेताओं ने भी खुद टिका लेकर लोगो से अपील भी किया ,जिसमे करगहर प्रखण्ड अंतर्गत युवावों के चहेते "अनूप पांडेय,मंडल उपाध्यक्ष करगहर भाजयुमो, बिहार" ने भी कल अपने नजदीकी स्वास्थय केंद्र PHC करगहर में कोविशील्ड वैक्सीन लेकर अपनी जिमेवारी का निर्वहन किया । अनूप पांडेय ने अपने जिले के युवाओं से अपील भी किया कि वो इस कोरोना रूपी जंग में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और देश को इस महामारी से बचाने में सहयोग करे ।
टीका के लिए online करना है निबंधन
अगर आप भी कोरोना वैक्सीन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भारत सरकार के वेबसाइट https://www.cowin.gov.in/home पर अपना निबंधन करना होगा.वैक्सीन लेने का समय और स्थान आप अपने सुविधानुसार चयन कर सकते हैं.
Report:-ब्रजेश कुमार