Train Accident in Sasaram
सासाराम: ये बहुत ही दिल दहलाने वाली बड़ी खबर सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के सासाराम शहर से है। जहाँ पर शहर सासाराम रेलवे स्टेशन के शमीप ट्रेन की चपेट में आने से एक साथ मां-बेटी की मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
उक्त घटना सासाराम रेलवे स्टेशन के नजदीक आरा गुमटी के पास की है। सूचना के बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची, तो महिला की मौत स्पॉट पर ही हो चुकी थी लेकिन लड़की की सांसे उस समय तक चल रही थी। पुलिस वालों ने आनन-फानन में जख्मी लड़की को अस्पताल पहुँचाया। लेकिन अस्पताल पहुँचते-पहुँचते उसकी भी मौत हो गई। उसके बाद में पुलिस वाले दोनों शवों को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले गए। लेकिन फिलहाल अभी तक दोनों की शवों की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन देखने में दोनों मां-बेटी लग रही है।
यह
भी पढ़ें: काराकाट में युवक ने अपने पिता और भाई पर गडासे से किया हमला,एक कि मौत
मौके पर पहुची पुलिस की टीम ने घटनास्थल से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। लेकिन उसके लॉक होने के कारण फ़ोन खुल नहीं पा रहा है। जिस कारण से दोनो की शनाख्त नहीं हो पाई है।आरपीएफ मौकाए वारदात पर बिखरे मिले झोला के सामानों की जांच में जुटी हुई है ।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)
मौके पर पहुची पुलिस की टीम ने घटनास्थल से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। लेकिन उसके लॉक होने के कारण फ़ोन खुल नहीं पा रहा है। जिस कारण से दोनो की शनाख्त नहीं हो पाई है।आरपीएफ मौकाए वारदात पर बिखरे मिले झोला के सामानों की जांच में जुटी हुई है ।
सासाराम से जनसागर न्यूज के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)