काराकाट - रोहतास जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल के अंतर्गत काराकाट थाना क्षेत्र के करूप गांव में एक युवक ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर एक अपने पिता और भाई को मंगलवार की रात धारदार गड़ासे से काट डाला, जिससे उसके भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पिता को पुलिस ने बेहतर इलाज के लिए बिक्रमगंज स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। इलाज के दौरान पिता की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार करूप निवासी भगवान कुम्हार और उनका छोटा पुत्र राजेश कुमार घर में सोए थे तभी देर रात दूसरा बेटा आरोपी राजू कुमार ने छत पर सो रहे अपने छोटे भाई राजेश कुमार को गड़ासे से प्रहार कर मार डाला। आरोपी ने उक्त घटना को अंजाम देने के बाद नीचे कमरे में सो रहे अपने पिता भगवान कुम्हार पर भी ताबड़तोड़ वार कर दिया। गर्दन पर हुए वार के कारण पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी ने खुद ही सुबह में घर से बाहर निकल घटना के संबंध में लोगों को जानकारी दी। लोगों को सूचना मिलते ही बात आग की तरह गांव में फैल गई। घटना स्थल पर पहुँचे ग्रामीणों ने जब स्थिति को देखा तो सभी लोग दंग रह गए। इस बीच पुलिस को भी सूचना दे दी गई। थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया की घायल की स्थिति अत्यंत ही नाजुक है, कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। आरोपी युवक राजू कुम्हार को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।