राजद के पीरो नगर अध्यक्ष ने किया मास्क व सेनिटाइजर का वितरण-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 26, 2021

राजद के पीरो नगर अध्यक्ष ने किया मास्क व सेनिटाइजर का वितरण-Jansagar News

 पीरो : एक तरफ जहाँ कोरोना महामारी से पूरी दुनिया परेशान है वही कोरोना संक्रमण के इस दूसरे दौर में भी कई सामाजिक संगठनों व स्वयंसेवकों के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क, सेनिटाइजर, फेस शील्ड और दवा से लेकर राशन तक का वितरण किया जा रहा है । इस विनाशकारी कोरोना काल में जरूरी समानों के वितरण अभियान में कई राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ता भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं । 




इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए राजद के पीरो नगर अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता मो मेराज खान के नेतृत्व में पीरो नगर के युवाओं की एक टीम पिछले कई दिनों से गरीब और असहाय लोगों को मास्क, सेनिटाइजर व अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री मुहैया करा रही है। राजद नेता का कहना है की उनके द्वारा यह कार्य मानवता के नाते निःस्वार्थ भाव से किया जा रहा है। साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सुझाव देकर जागरूक करने का काम भी हो रहा है ।उन्होंने कहा की दूसरे सामाजिक संगठनों द्वारा भी आपदा के इस दौर में लोगों की सेवा की जा रही है जो काबिलेतारीफ है । इस शुभ समाजिक कार्य में मो० मसरूर खान,नवाब खान,मो० साजीद खान,शादीक खान,वाहीद एकबाल, परवेज खान उर्फ टुन्नु, मो०मोकीम खान आदि का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। 

Post Bottom Ad