बिहार में लॉक डाउन 3.0 (Lockdown 3.0 in Bihar)
बिहार में लॉक डाउन 3.0 लागु हो चूका है.यह लॉक डाउन का तीसरा चरण होगा.इस बात की जानकारी स्वयं नितीश कुमार ने अपने ट्वीट के जरिये दिया है.कुल मिलाकर अब 01 जून तक लॉक डाउन लागु रहेगा.इससे पहले भी एकबार लॉक डाउन को एक्सटेंड किया जा चूका है.
कल से ही लगातार खबरें आ रही थी की एकबार और लॉक डाउन की अवधि बढाई जा सकती है.लेकिन उस बात पर आज नितीश कुमार ने मुहर लगा दिया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार भी लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने से पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार(CM of Bihar Nitish Kumar) ने अपने सहयोगी मंत्रियों समेत आपदा प्रबंधन समूह के साथ विमर्श किया था.आपदा प्रबन्धन समूह में स्वास्थ्य विभाग,आपदा प्रबन्धन,शिक्षा विभाग,श्रम विभाग के अलावें पुलिस एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागों के बड़े अफसरों के साथ मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने आज अपने अध्यक्षता में बैठक करने के बाद यह फैसला लिया है.
इस लॉक डाउन की मियाद बढ़ाने पर सभी जिलों के डीएम से भी राय ली गई थी जिसमें लगभग सभी जिलाधिकारियों ने लॉक डाउन बढ़ाने पर सहमती दिया था.सबका मानना था की लॉक डाउन कारगर है,इससे कोरोना के प्रसार में कमी आई है.
यह भी पढ़ें: बिहार में 25 मई तक बढाया
गया Lockdown,मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
लॉक डाउन 3.0 से संबंधित अभी गाइडलाइन्स(Guidelines of Lockdown 3.0) जारी होना बाकि है.उम्मीद है शाम तक इससे संबंधित नियम कानून जारी कर दिए जायेंगे.सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसबार के गाइडलाइन्स में बहुत कुछ को छूट दी जा सकती है.दुकानों के खोलने के समय में बदलाव भी सम्भव है,यात्री वाहनों को लेकर नए नियम आ सकते हैं.
यह
भी पढ़ें: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! कल से भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस नहीं
चलेगी
शादी समारोह को मिल सकती है छूट
पहले चरण के लॉक डाउन में शादी समारोह के लिए मात्र 50 लोगों को अनुमति थी जबकि दुसरे चरण के लॉक डाउन में इस संख्या को 20 व्यक्ति तक सिमित कर दिया गया था.इसके अलावें डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन इसबार उम्मीद है की इस प्रतिबंध में कुछ ढील दी जा सकती है.
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं:
8538971345)