Bhabua-Patna Intercity Express News
रेलवे प्रबंधन द्वारा लगातार अलग अलग ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला जारी है.अबतक पूर्व मध्य रेल द्वारा सैकड़ों गाड़ियाँ निरस्त की जा चुकी हैं.रेलवे का कहना है की बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से ट्रेनों में सफ़र करने वाले यात्रियों की संख्या में बहुत कमी आ गई है,जिसके वजह से पसेंजर और स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.
![]() |
चित्र प्रतीकात्मक |
ताज़ा जानकारी के अनुसार रोहतास-कैमूर से पटना को जोड़ने वाली भभुआ-पटना इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन को अब अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है.यह ट्रेन कल दिनांक 25 मई से नहीं चलेगी.इसके साथ और भी ट्रेनों को पूर्व मध्य रेलवे ने रद्द किया है.जिसमें कुछ पैसेंजर और कुछ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: अब 29 अप्रैल से नहीं
चलेंगी बिहार की यह 23 ट्रेनें,रेलवे ने रद्द किया परिचालन
पूर्व मध्य रेल द्वारा रद्द ट्रेनों की सूचि: Bhabua-Patna Intercity Express Trains Cancelled by ECR
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं:
8538971345)