कल से नहीं चलेंगी यह ट्रेनें,यात्रा से पहले देख लीजिए लिस्ट-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 22, 2021

कल से नहीं चलेंगी यह ट्रेनें,यात्रा से पहले देख लीजिए लिस्ट-Jansagar News

Trains Cancelled by ECR due to Covid and Lack of Passengers

बढ़ते कोरोना के संक्रमण और दिनों दिन यात्रियों में हो रही कमी को ध्यान में रखकर पूर्व मध्य रेलवे(East Central Railway) ने 16 और ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है.यह सभी रेलगाड़ियाँ कल 23 मई से रद्द रहेंगी.



रद्द किए गए ट्रेनों में अधिकतर सवारी गाड़ियाँ हैं.पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 12 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन,मेमू डेमू स्पेशल ट्रेन तथा भुवनेश्वर एवं सियालदह से खुलकर पूर्व मद्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली 04 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा.इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दिया है.


23 मई से इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द (List of Cancelled Trains)

  1. धनबाद-रांची एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 
  2. धनबाद-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 
  3. धनबाद-गया एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 
  4. गया-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 
  5. रांची-देवघर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 

24-25 मई से इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द (List of Cancelled Trains)

  1. देवघर-रांची एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (24 मई से)
  2. जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (24 मई से)
  3. भगलपुर-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (25 मई से)
  4. रांची-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (24 मई से)
  5. हावड़ा-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (24 मई से)
  6. मुजफ्फरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (25 मई से)
  7. हावड़ा-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (26 मई से)

यह भी पढ़ें: अब 29 अप्रैल से नहीं चलेंगी बिहार की यह 23 ट्रेनें,रेलवे ने रद्द किया परिचालन



मेमू-डेमू (MEMU-DEMU PASSENGER TRAIN) जिनका परिचालन रहेगा रद्द (List of Cancelled Passengers Trains)


  1. समस्तीपुर-कटिहार मेमू पसेंजर स्पेशल ट्रेन 
  2. कटिहार-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 
  3. सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 
  4. छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन  
  5. सोनपुर-पंचदेवरी डेमू स्पेशल ट्रेन 
  6. पंचदेवरी-सोनपुर डेमू स्पेशल ट्रेन 
  7. पटना-आरा मेमू पैसेंजर ट्रेन 
  8. आरा-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन 
  9. पटना-सहरसा मेमू पैसेंजर ट्रेन 
  10. सहरसा-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन 
  11. पटना-दरभंगा मेमू पैसेंजर ट्रेन 
  12. दरभंगा-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन 


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)


Post Bottom Ad