What is Black Fungus or Mucormycosis?
ब्लैक फंगस क्या है ?
बिहार में दिनों दिन ब्लैक फंगस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.अब ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है.इस बीमारी को एपिडेमिक एक्ट में शामिल कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: सफल हुआ करगहर विधायक का
प्रयास,सदर अस्पताल का दो वेंटीलेटर अब लोगों
की सेवा में
ब्लैक फंगस के मामले अब तेजी से बिहार में सामने आने लगे हैं.केंद्र सरकार ने पहले ही इस बीमारी को एपिडेमिक के श्रेणी में शामिल कर लिया है.साथ ही साथ कई प्रदेशों ने भी तत्परता दिखाते हुए ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर रखा है.ऐसे राज्यों में तेलंगाना,राजस्थान,उत्तर प्रदेश और हरियाणा अग्रणी हैं.
बिहार सरकार ने इस बीमारी की गंभीरता को समझते हुए बेहतर ईलाज के लिए पटना के PMCH(पटना मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल),NMCH (नालंदा मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल),सहित एम्स पटना और IGIMS जैसे बड़े अस्पतालों को निर्धारित किया है.
यह भी पढ़ें: कल से नहीं चलेंगी यह
ट्रेनें,यात्रा से पहले देख लीजिए लिस्ट
ब्लैक फंगस के लक्षण (Symptoms of Black Fungus or Mucormycosis)
- सिने में दर्द
- नाक में भरापन
- गालों पर सुजन
- पलकों में सुजन
- मुंह के अंदर फंगस का पेंच
- थूंक या खखार में खून आना
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं:
8538971345)