आज रोहतास जिला के सासाराम प्रखण्ड के लोधी ग्राम में आग लगने का मामला सामने आया है ।आपको बता दे कि लोधी गाव में उमेश पांडेय और दीनानाथ पांडेय ने अपने खलिहान में लगभग 40बिघा का पुआल रखा था ,जो आगे जाकर पशुओं के लिए काम आने वाला था ,आज उसी गाँव के किसी किसान ने बगल के अपने खेत को साफ करने के क्रम में अपने खेत को साफ कर खेत मे आग लगा दिया था,उसी क्रम में वो आग धीरे धीरे बेकाबू हो गई क्योंकि दोपहर करीब 1 बजे के बीच हवा तेज चलने के कारण वो आग बगल के खलिहान में रखे पुआल मे लग गया ,और धीरे धीरे वो आग विक्राल रूप में परिवर्तित हो गया और पूरे 40बिघा के पुआल जल कर खाक हो गया ।
हालांकि चक्रवात 'यास' को लेकर भी बिहार में हाई अलर्ट है तेज हवाओं का भी पूर्वानुमान मौसम विभाग ने बताया था ,लेकिन ग्रामीणों ने कभी ये नही सोचा था कि 'यास' का इतना व्यापक असर उनके उपर पड़ेगा ।गाँव के युवाओं और नौजवानों के काफी देर के मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । वही बगल में पड़े मोटर पंप को चालू करके पूरे आग को बड़ी मुश्किल से बुझाया गया ,हालांकि इस आग से किसी भी व्यक्ति को कोई क्षति नही पहुँची है ।
Report:-Manjee pandey