Live News Updates Of Yaas : भारतीय मौसम विभाग ने अनुसार यह चेतावनी जारी किया गया है कि आने वाले अगले 24 घंटे में चक्रवात यास काफी गंभीर चक्रवात तूफान में कन्वर्ट हो जाएगा।कल यानी की बुधवार को यास बंगाल और ओडिशा के तट पर टकरायेगा। चक्रवात के टकराने से होने वाले भारी तबाही से बचाने के लिए लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चक्रवात यास से प्रभावित होने वाले सभी राज्यों को भरोसा दिया है कि गृह मंत्रालय उनकी मदद के लिए 24 घंटे तैयार रहेगा। इसके साथ ही भारतीय मौसम विभाग ने भी जानकारी दी है कि 26 मई को दोपहर तक चक्रवात यास उत्तरी ओडिशा और बंगाल के समुद्री तटों से टकराएगा।
बंगाल और ओडिशा में अभी तक सबसे ज्यादा NDRF टीमें तैनात की गईं है :-
प्रभावित राज्यों में से ओडिशा में सबसे ज्यादा 52 और पश्चिम बंगाल में 45 NDRF की टीमों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, झारखंड और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में भी बाकी NDRF की टीमों को तैनात किया गया है। NDRF के महानिदेशक एसएन प्रधान ने अपने ट्वीट में बताया कि दो राज्यों ओडिशा और पश्चिम बंगाल में पहली बार सबसे अधिक NDRF टीमों को तैनात किया गया है।
बिहार में कैसा होगा असर:-
मौसम विभाग पटना के अनुसार चक्रवाती तूफान 'यास'को लेकर बिहार के सभी 38 जिलों को अलर्ट किया गया है ।मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के द्वारा मिली सूचना के अनुसार जो गहरा दबाव बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना था, 'यास' नामक चक्रवाती तूफान में तीव्र हो गया है और आज दिनांक 24.05. 2021 को पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर आक्षांश 16.3 E तथा दीघा (पश्चिम बंगाल) से लगभग 630 कि0मी0 दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केन्द्रित है। संख्यात्मक मौसम मॉडल आउटपुट के अनुसार आने वाले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान 'यास' के बहुत गंभीर बनकर आगे बढ़ने की पूर्वानुमान है। बिहार राज्य में भी चक्रवाती तूफान 'यास' के प्रभाव से पूरे बिहार में 27 से 30 मई के बीच गर्जन के साथ हल्के छींटे, बिजली, तेज हवा और मध्यम बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार है। बिहार राज्य के दक्षिण और मध्य हिस्सों में जहाँ आसमान में बादल ही बादल रहेंगे और मध्यम से भारी तीव्रता के साथ लगातार बारिश 24 से 48 घंटों तक जारी रहेगी। पूरे राज्यभर में 27 एवं 28 मई को तीव्र गती वाले आकाशीय बिजली की भी संभावना है।
Edited by:-ब्रजेश कुमार