कोरोना महामारी को देखते हुए एक बार फिर रोहतास जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार अपने एक्शन में दिखे ,सरकार द्वारा जारी टीकाकरण अभियान को धार देने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा टीकाकरण एक्सप्रेस का शुरुआत किया गया । जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार ने आज खुद स्वास्थ्य विभाग के साठ गांठ से एक टीकाकरण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । बताया जा रहा है कि ये एक्सप्रेस सभी सुविधाओं से युक्त है ,जिसमे डॉक्टर और नर्सेज की टीम भी मौजूद रहेगी पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन लेकर यह यान रोज कही ना कही शिविर लगाएगी ।टीकाकरण एक्सप्रेस के माध्यम से रोहतास जिला अंतर्गत जिले के सभी 19 प्रखंडों में पंचायत स्तर जाएगी ,जिसका उद्देश्य 45 वर्ष के ऊपर के उम्र के ऐसे लोग जो अभी तक टीका नहीं ले पाए हैं उनको कोविड टीकाकरण करने का है।
एक तरफ जहाँ बिहार सरकार ने रोहतास जिलाधिकारी की कम्युनिटी किचन वाले फॉर्मूले को सराहा है वही एक बार फिर रोहतास के युवा जिलाधिकारी एक नया कीर्तिमान कायम करने के लिए प्रगती पथ पर अग्रसर है ।उनके नए नए सोच और प्रयोग के वजह से ही जिले में आये दिन कोरोना के केस में गिरावट देखने को मिल रही है । जिले में हो रहे दैनिक जाँच के तुलना में भी पॉजिटिव केस में कमी आ रही है तो ,ठीक होने वालों के संख्या में भी लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है ।