भारत नेपाल पत्रकार यूनियन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश गौरव ने रोहतास जिले के करगहर क्षेत्र से वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र तिवारी को बिहार प्रदेश संरक्षक मनोनीत किया है। संरक्षक का पद ग्रहण करने के उपरांत मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री तिवारी ने कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान एवं उनके अधिकार के लिए वे निरंतर लड़ाइयां लड़ते रहेंगे। उन्होंने बताया कि पत्रकारों की समस्या को लेकर वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलेंगे और पत्रकारों की मूल समस्याओं से अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पत्रकार पेंशन योजना लागू किए जाने पर श्री तिवारी ने चुटकी लेते हुए कहा कि इससे पत्रकारों को कोई फायदा नहीं होने वाला है। यह योजना पत्रकारों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए वे मुख्यमंत्री के समक्ष पत्रकारों की समस्या को मजबूती के साथ रखेंगे।
उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दोनों देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम अधिकारियों को धन्यवाद दिया। श्री तिवारी ने कहा कि यूनियन मजबूती के साथ पत्रकारों की समस्या को लेकर एकजुट रहेगा। उन्होंने बताया कि किसी पत्रकार की बहन की शादी यूनियन के सभी पत्रकार मिलकर आर्थिक सहयोग करेंगे। उन्हें संरक्षक बनने पर कई पत्रकारों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार तेज नारायण पांडेय, रजनीकांत पांडेय, अमर तिवारी, शमशाद आलम, अजय कुमार सोनी, सोनू कुमार सिंह, निरंतर कुमार पांडेय, अजय कुमार, राजू दुबे, प्रभंजन कुमार मिश्रा सहित कई लोग शामिल है।