विगत 5 अप्रैल को छात्रों और पुलिस के बिच जो मुठभेड़ हुआ था जिसमे लगभग 22 कोचिंग संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी ,उसी संदर्भ में रोहतास जिला प्रशासन लागातार छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी के क्रम में एक शिक्षक की गिरफ्तारी की सुचना खुद DSP सासाराम ने दिया है ।गिरफ्तार शिक्षक का नाम राजीव कुमार है जो पेशे से अंग्रेजी विषय के शिक्षक है ।राजीव कुमार के कोचिंग का नाम राजीव इंग्लिश क्लासेज है । DSP ने कहा कि आगे भी छापेमारी जारी है ,बाकी लोगो को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
खुद अपने बैनर पोस्टर हटा कर अंडरग्राउंड हो गए कोचिंग संचालक
उपद्रव के बाद कोचिंग संचालकों पर मुकदमा दर्ज हो जाएगा और बात गिरफ्तारी तक पहुंच जाएगी,इसका अनुमान शायद कोचिंग संचालकों को नहीं था।अब जब मामला उल्टा पड़ गया है तो मुकदमे में आरोपित संचालकों समेत अन्य कोचिंग संस्थान के शिक्षक भी अपने अपने बैनर पोस्टर हटा कर अंडरग्राउंड हो गए हैं।चुपचाप मामले पर नज़र बनाये हुए हैं।हालांकि निकट भविष्य में कोचिंग संस्थान खुलेंगे इसकी उम्मीद बहुत कम ही है।क्योंकि लगातार कोरोना का कहर जारी है।
कुछ कोचिंग संचालकों ने बताया कि पिछले साल की तरह इसबार भी हमलोग के रोजी रोटी पर आफत आ गई है।बच्चों की पढ़ाई तो चौपट होगी ही लेकिन हमलोगों के बारे सरकार और जिला प्रशासन को कोई फिक्र नहीं है।