आखिर क्यों मशहुर हो रहा है यह एटीएम का गार्ड- Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 11, 2021

आखिर क्यों मशहुर हो रहा है यह एटीएम का गार्ड- Jansagar News

कुछ दिनों से एक एटीएम गार्ड की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो को IAS अधिकारी अवनीश शरन ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। दरअसल ये फोटो इतना खास इसलिए है क्योंकि इसमें एक सेक्योरिटी गार्ड एटीएम के भीतर जमीन पर बैठ कर पढ़ाई कर रहा है।कहते हैं न जहां चाह है वहां राह है। यानी मन में अगर कुछ करने की इच्छा हो तो जिंदगी में कठिनाइयों के बीच में रहकर भी अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उस एटीएम के गार्ड पर ये बात बिलकुल सटीक बैठती है। 

पढ़ाई करते हुए उस गार्ड की लगन की ये तस्वीर ट्वीट कर शरण ने कैप्शन में दुष्यंत कुमार की कविता की पंक्ति लिखी- "हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए"। इस ट्वीट को कई हजार लोग लाइक कर चुके हैं और लगातार इसपर कमेंट आ रहे हैं। 

Post Bottom Ad