कुछ दिनों से एक एटीएम गार्ड की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो को IAS अधिकारी अवनीश शरन ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। दरअसल ये फोटो इतना खास इसलिए है क्योंकि इसमें एक सेक्योरिटी गार्ड एटीएम के भीतर जमीन पर बैठ कर पढ़ाई कर रहा है।कहते हैं न जहां चाह है वहां राह है। यानी मन में अगर कुछ करने की इच्छा हो तो जिंदगी में कठिनाइयों के बीच में रहकर भी अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उस एटीएम के गार्ड पर ये बात बिलकुल सटीक बैठती है।
पढ़ाई करते हुए उस गार्ड की लगन की ये तस्वीर ट्वीट कर शरण ने कैप्शन में दुष्यंत कुमार की कविता की पंक्ति लिखी- "हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए"। इस ट्वीट को कई हजार लोग लाइक कर चुके हैं और लगातार इसपर कमेंट आ रहे हैं।