बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को बैठक की गई। जिसमे यह फैसला लिया गया कि प्रदेश में स्कूल-कोचिंग और कॉलेज 18 अप्रैल तक बंद रहेगा। इसके अलावा सभी दुकान और प्रतिष्ठान शाम 07 बजे तक ही खुलेंगे। सभी दुकानों में मास्क पहनना अनिवार्य है। दुकानकर्मियों और ग्राहकों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा । सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखना होगा । रेस्टोरेंट, भोजनालय और ढ़ाबा में निर्धारित संख्या के 25 फीसदी ही लोगों को बैठाया जाएगा।
Post Top Ad
Friday, April 9, 2021

बिहार में अब स्कूल-कोचिंग और कॉलेज 18 अप्रैल तक बंद रहेगा-Jansagar News
Post Bottom Ad
Author Details
Jansagar News Provides Trusted and Genuine Hindi News Portal of Bihar Providing Politics News,crime News,Corruption news,Accident News,Breaking News,Education News,Social Media News,Religious News,Life Style News,Election News,from All Bihar.