करगहर में बोले राकेश टिकैत "आपकी जमीन छिनने का बड़ा प्लान बन रहा है" - Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 8, 2021

करगहर में बोले राकेश टिकैत "आपकी जमीन छिनने का बड़ा प्लान बन रहा है" - Jansagar News

धान का कटोरा कहे जाने वाले रोहतास के करगहर में आज संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान महापंचायत का आयोजन किया गया था.इस किसानो के महापंचायत में पंजाब-हरयाणा के दर्जन भर किसान नेताओं समेत भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुख्य रूप से सभा को संबोधित किया.

मंच पर बैठे राकेश टिकैत एवं अन्य किसान नेता गण 

करगहर के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित किसान महापंचायत में रोहतास के हर कोने से किसान और अलग अलग किसान संगठन से जुड़े नेता शामिल हुए.इस सभा में राकेश टिकैत को सुनने एवं देखने के लिए बड़ी संख्या में किसान आये थे.

क्या बोले राकेश टिकैत ?

किसान नेता राकेश टिकैत ने अपना भाषण बाबु जगजीवन राम के वर्णन से शुरू किया और राज्य सरकार पर जमकर बरसे.उन्होंने कहा की बिहार में किसानों को कभी भी MSP नहीं मिलता है,यहाँ तक की पैक्स में भी अनाज का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दिया जाता है.


इसे भी पढ़ें: जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से घबरा गए कोचस प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी


उन्होंने ने कहा की "दिल्ली की तरह पटना में भी आन्दोलन शुरू करना होगा,उसके लिए एकजुट होना पड़ेगा".

टिकैत ने कहा की "मोदी जी कहते हैं की देश में सरकारी मंडियों की कोई जरुरत ही नहीं है,अब किसान अपना उपज कहीं भी MSP से ऊँचे दामों में बेच सकते हैं,इसलिए अब आपलोग ट्रैक्टर में अपने अनाज भर कर पटना ले चलो,वहीँ पर विधामुनाफा नसभा में अपना उपज बेच देंगे,वह भी MSP से ऊँचे दामों में"


इस देश में किसानों की जमीन छिनने के लिए बहुत बड़ा षड्यंत्र चल रहा है बहुत बड़ा प्लान बन रहा है.जमीन हमारी आपकी और मुनाफा कम्पनियां कमाएंगी.यहाँ न मोदी की सरकार है न किसी पार्टी की यहाँ कम्पनियों की सरकार है,इसलिए कोई वार्ता नहीं हो पा रही है.अगर किसी पार्टी की सरकार होती तो वार्ता जरुर होती.

उक्त बातें राकेश टिकैत ने सभा संबोधन के दौरान कही.


करगहर में क्यों हुआ किसान महापंचायत 

रोहतास का करगहर इलाका कृषि और किसानों का क्षेत्र माना जाता है।यहाँ बड़ी संख्या में खेतिहर मजदूर भी हैं।इसको ध्यान में रखकर ही राकेश टिकैत की सभा यहाँ आयोजित की गई थी।

इस महापंचायत में शामिल किसानों का मानना है कि अब देश का किसान जाग गया है।किसानों की मांगों को अनदेखा कर के कोई भी सरकार चल नहीं सकती है।स्थानीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर की हमारी तमाम समस्याओं को सुनना होगा और उसका समाधान निकालना होगा।



Post Bottom Ad