अभी अभी यह खबर आ रही है कि CBSE12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इसके साथ ही10वीं के एग्जाम फिलहाल कैंसिल कर दिए गए हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। 12वीं की MAYऔर JUNE में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया, अब इसकी तारीख एक जून के बाद तय होगी। 10वीं के छात्रों का रिजल्ट बोर्ड द्वारा तैयार किया गया ऑब्जेएक्टिव क्राइटेरिया द्वारा तैयार किया जाएगा।CBSE 12वीं की परीक्षाओं की आगे की तारीख स्थिति को देखते हुए तय होगी। परीक्षाओं को शुरू होने से पहले 15 दिन पहले बताया जाएगा। अगर कोई स्टूडेंट अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है तो उसे एक और परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।
Post Top Ad
Wednesday, April 14, 2021

CBSE 10वीं की परीक्षा रद्द ,12वीं का तारीख टला-Jansagar News
Post Bottom Ad
Author Details
Jansagar News Provides Trusted and Genuine Hindi News Portal of Bihar Providing Politics News,crime News,Corruption news,Accident News,Breaking News,Education News,Social Media News,Religious News,Life Style News,Election News,from All Bihar.