बिहार में कोरोना संक्रमण का अब थोडा रफ़्तार बढ़ गया है.जैसे जैसे दिन बीत रहा है वैसे वैसे बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.आइये जानते है बीते 24 घंटे का पूरा हाल:
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी Covid-19 अपडेट (शाम 04 बजे तक)के मुताबिक बीते 24 घंटे के आंकडें इस प्रकार हैं:
विगत 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए व्यक्ति: 6741
विगत 24 घंटे में जुड़े नए मामले की संख्या: 12359
विगत 24 घंटे जाँच की सैंपल की संख्या: 101428
अबतक बिहतर राज्य में किए गए कुल जाँच की संख्या: 25852574
अबतक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या: 306753
वर्तमान में covid-19 के एक्टिव कुल मरीजों की संख्या: 81960
बिहार राज्य में Recovery Rate : 78.49%
जिलावार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ा
सासाराम से रत्नेश रमण की रिपोर्ट