सासाराम :- अभी अभी रोहतास जिले के सासाराम से एक बेहद ही दुखदायक घटना सामने आ रही है की भोजपुरी जगत के सुपरस्टार गायक अजय पांडेय इस दुनिया मे नही रहे । अजय पांडेय भोजपुरी गायकी के अनमोल रत्न थे ,पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती किया गया जहाँ जाँच करने के बाद उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया,उसके बाद उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था । आज साम सदर अस्पताल सासाराम में उन्होंने अंतिम सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया । हालांकि आज ही डॉक्टरों ने उनको रेफर कर दिया था , इसीलिए उनको बेहतर सुविधा के लिए जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी चल रही थी ,लेकिन इसी बिच उन्होंने दम तोड़ दिया ।
बताते चले की कोरोना की बढ़ती रफ्तार के चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ,और आम नागरिकों के अंदर भय का माहौल बना हुआ है ,कही लोग सुविधाओं के कमी से दम तोड़ रहे है तो कही डॉक्टर की लापरवाही से ।
सासाराम से ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट