प्राप्त जानकारी के अनुसार All India Railway Shoe Shine Workers Union के राष्ट्रिय अध्यक्ष और सासाराम लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी राम इकबाल राम की मृत्यु आज सुबह हो गई है.वह लगभग 56 वर्ष के थे.
विदित हो की राम एकबाल राम वर्ष 2014 से ही क्षेत्रीय राजनीती में सक्रिय थे.उन्होंने वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव भी सासाराम संसदीय क्षेत्र से लड़ा था.शू शाइन वर्कर्स के कल्याण के लिए रेलवे अधिकारीयों से लगातार मिलकर अपनी मांगों को रखते थे.
उनके बड़े बेटे ओमप्रकाश राम के मुताबिक उनकी तबियत पिछले 3-4 दिनों से खराब थी.उन्होंने ने बताया की परिवार के सभी सदस्यों का कोरोना जाँच भी कराया गया था लेकिन वो पॉजिटिव नहीं थे,उनको मलेरिया बुखार की शिकायत थी.
निजी जीवन
बसंत राम के बेटे राम इकबाल राम अपने पीछे तीन पुत्र और तीन पुत्री छोडकर गए हैं.उनकी पत्नी राजमुनी देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.कुल छह बेटे बेटियों में से तीन अभी अविवाहित हैं.वह शिवसागर थाना के बिश्रामपुर गावं के रहने वाले थे.व्यवहार से मिलनसार और सीधे स्वभाव के स्वर्गीय राम इकबाल सबसे मिलते जुलते थे.प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका दाह संस्कार कल उनके गावं में ही किया जाएगा.