आम आदमी पार्टी की एक चुनावी बैठक आज गोडारी स्थित काराकाट विधानसभा कार्यालय पर सम्पन्न हुई।बैठक में पार्टी के भावी उम्मीदवार विनोद कुमार पांडेय एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर असरार खान शामिल हुए।बैठक में काराकाट विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायत अध्यक्ष एवं पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
दिल्ली सरकार के कार्यों की चर्चा होगी
पार्टी के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र के हर गाँव में "आप का चौपाल" नाम से कार्यक्रम आयोजित होगा। दिनाँक 19 सितंबर से विधानसभा में यह कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा।हर गावँ में पार्टी के बूथ मैनेजर चौपाल का आयोजन करेंगे,जिसमें भावी प्रत्याशी समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।पार्टी ने प्रतिदिन 05 चौपाल करने का लक्ष्य रखा है।इस चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी ग्रामीण जनता से संवाद करेगी और बताएगी की आम आदमी पार्टी कौन कौन से काम करेगी।साथ ही साथ दिल्ली सरकार के मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी,मुफ्त शिक्षा,मुफ्त चिकित्सा मॉडल को बताया जाएगा।
बैठक में ऑब्ज़र्वर मदन प्रसाद,आप नेता अजय भट्ट,बुढ़वल पंचायत के अध्यक्ष बबलू तिवारी, गोडारी के संतोष पासवान, करूप से अमर सिंह,जयश्री से रिंकू कुमार, मोथा से नन्दजी पासवान,देव् से मोहन मिश्रा, किरही से शमीम अंसारी, सोनवर्षा से सोनु मिश्रा, सिकरिया से अनिल कुमार, गम्हरिया से दिनेष पासवान, दनवार से निर्मल पासवान इत्यादि समस्त पंचायत अध्यक्ष शामिल रहे।