आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रेस कांफ्रेंस कर के जानकारी दी की NSUI जरूरत मंद छात्रों को मदद करेगी ।जिला सचिव अनुराग तिवारी ने बताया कि एनएसयुआई ने शुरू से NEET परिक्षा स्थगित करने की मांग की पर तानाशाह सरकार राजी नहीं हुई ,आज हजारों छात्र बाढ़ में फंसे है , कुछ के पास सेंटर तक जाने के साधन नहीं है, इसलिए एनएसयुआई बिहार ने ऐसे जरूरत मंद छात्रों को उनके सेंटर तक पहुंचने का निर्णय लिया है ।
Neet के छात्रhttps://forms.gle/MxjX3KgroW9JokHa9 के द्वारा रजिस्ट्रेशन करा सकते है ।कार्यक्रम में पार्टी के एनएसयूआई जीलादक्ष कुमार सुन्नी, सत्यम पांडेय, रितेश मिश्रा, कन्हैया उपाध्याय, जगदेव सिंह, चन्दन केशरी, अमित सिंह,रवि चौरसिया, राजेश केशरी, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।