NEET अभ्यर्थियों को उनके सेंटर तक पहुँचने का व्यवस्था करेगी एनएसयुआई - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 7, 2020

NEET अभ्यर्थियों को उनके सेंटर तक पहुँचने का व्यवस्था करेगी एनएसयुआई

आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रेस कांफ्रेंस कर के जानकारी दी की NSUI जरूरत मंद छात्रों को मदद करेगी ।जिला सचिव अनुराग तिवारी ने बताया कि एनएसयुआई ने शुरू से NEET परिक्षा स्थगित करने की मांग की पर तानाशाह सरकार राजी नहीं हुई ,आज हजारों छात्र बाढ़ में फंसे है , कुछ के पास सेंटर तक जाने के साधन नहीं है, इसलिए एनएसयुआई बिहार ने ऐसे जरूरत मंद छात्रों को उनके सेंटर तक पहुंचने का निर्णय लिया है ।


छात्र नेता ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से दर्जनों छात्रों ने एनएसयुआई से मदद मांगी और हमने मदद पहुंचाई , आज जरूरत है की इस मुद्दे को हर छात्रों तक पहुंचाई जाए जिससे हमें उन छात्रों का पता चले जिन्हें मदद की जरूरत है ।

Neet के छात्रhttps://forms.gle/MxjX3KgroW9JokHa9 के द्वारा रजिस्ट्रेशन करा सकते है ।कार्यक्रम में पार्टी के एनएसयूआई जीलादक्ष कुमार सुन्नी, सत्यम पांडेय, रितेश मिश्रा, कन्हैया उपाध्याय, जगदेव सिंह, चन्दन केशरी, अमित सिंह,रवि चौरसिया, राजेश केशरी, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे। 

Post Bottom Ad