आज एनएसयुआई के द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर sn कॉलेज खैरा पर एक दिवसीय छात्र उपवास रखा गया ,तमाम छात्रों की मांग है की
NEET और JEE परीक्षा स्थगित की जाए ,सभी कॉलेज में 60% सीट बढ़ाई जाए, छात्रों का 6 महीना का फीस माफ किया जाए ।
जिला अध्यक्ष कुमार सनी ने बताया कि सरकार पूरी तरह तानाशाही कर रही है , छात्रों के भविष्य को खतरे में डाल रही है।साथ ही वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के अन्तर्गत सभी कॉलेज में 60% बढ़ाने व 6 महीने की फीस माफ करने की मांग की।
कार्यकर्म में जिलाध्यक्ष कुमार सोनी सत्यम पांडे रितेश मिश्रा बाबा तिवारी अनुराग शेखर जगदेव सिंह चन्दन केशरी,इमरान राईन,अमित सिंह, अखिलेश पासवान, अतुल पांडेय, विवेक, सकलैन राईन, गोलू,धनजी,कृष्णा,राजेश,मंटू रवि, संदीप, बॉबी आदि छात्र कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम मेंं नेतृत्व जिला सचिव अनुराग तिवारी ने किया ।
