आज भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आम आदमी पार्टी द्वारा करगहर बाजार स्थित विधानसभा कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल हुए।
करगहर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के भावी प्रत्याशी श्री दीपक कुशवाहा ने झंडोत्तोलन किया और उपस्थित लोगों को संबोधित किया।युवा साथियों को सम्बोधित करते हुए श्री दीपक कुशवाहा ने कहा कि आज़ादी के बाद आज 74वें स्वतन्त्रता दिवस हम मना रहे हैं लेकिन जिन लोगों ने आज़ादी के लिए कुर्बानी दिया था,क्या उनके सपने पूरे हो पाए हैं? भारत आज भी गरीबी,भुखमरी, भ्रष्टाचार और अघोषित गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ है।हमसब को मिलकर स्वराज के लिए संघर्ष करना होगा।जबतक राजनीति में बाहुबलियों और धनबल और अपराधीकरण हावी रहेगा तबतक जनता को असली अधिकार नहीं मिल पाएगा।
मौके पर अतिथि के रूप में प्रदेश युवा सचिव विकि विधायक, वरिष्ठ नेता अखिलेश पाठक,प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, प्रखण्ड महासचिव निखिल रंजन,सासाराम विधानसभा के भावी प्रत्याशी सोनू भट्ट,जिला युवा उपाध्यक्ष दिवाकर सुमन,प्रखण्ड युवा अध्यक्ष शाकेत इत्यादि दर्जनों पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

