पटना: बिहार के शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी मिली है। शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 825 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। यह राशि जल्द ही शिक्षकों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
![]() |
किन शिक्षकों को मिलेगा लाभ?
इस फंड से निम्नलिखित शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जाएगा:
✔ पंचायती राज संस्थाओं के अंतर्गत कार्यरत शिक्षक
✔ नगर निकायों के शिक्षक
✔ उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक
✔ प्रधानाध्यापकों का वेतन
कितनी राशि स्वीकृत हुई?
कुल स्वीकृत राशि: 25 अरब रुपये (वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए)
पहले चरण में जारी राशि: 825 करोड़ रुपये
भुगतान अवधि: अप्रैल 2025 से मार्च 2026 तक
शिक्षा विभाग ने क्या कहा?
शिक्षा विभाग ने महालेखाकार को पत्र लिखकर राशि जारी करने का निर्देश दिया है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने 26 अप्रैल को वेतन भुगतान के लिए डिमांड की थी, जिसके बाद यह राशि जारी की गई है।
कब तक मिलेगा वेतन?
अगले कुछ दिनों में शिक्षकों के खातों में राशि ट्रांसफर होने की उम्मीद है। विभाग ने सुनिश्चित किया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वेतन भुगतान में कोई देरी न हो।