पटना: बिहार शिक्षा विभाग में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक परिवर्तन किया गया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्रीमति साहिला के 6 दिन के आकस्मिक अवकाश पर जाने के मद्देनजर, विभाग ने उनके कार्यभार के निर्वहन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है।
- Image Google |
मुख्य बिंदु:
अवकाश अवधि: 1 मई से 6 मई 2024 तक
प्रतिनियुक्त अधिकारी: मध्याहन भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र
अधिकार: वित्तीय शक्तियाँ सहित पूर्ण प्रशासनिक अधिकार
आदेश जारीकर्ता: निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी
मंजूरी: अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ की सहमति से
विस्तृत जानकारी:
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी साहिला के मुख्यालय से बाहर रहने के दौरान विभागीय कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए शिक्षा विभाग ने यह प्रशासनिक व्यवस्था की है।
विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह एक नियमित प्रक्रिया है जब कोई प्रमुख अधिकारी अस्थायी रूप से कार्यालय से अनुपस्थित होता है। विनायक मिश्र को साहिला की अनुपस्थिति में सभी प्रशासनिक और वित्तीय निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है।
पृष्ठभूमि:
श्रीमति साहिला बिहार प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की प्रमुख हैं
विनायक मिश्र वर्तमान में मध्याहन भोजन योजना के निदेशक हैं
यह आदेश शिक्षा विभाग के प्रशासनिक सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने हेतु जारी किया गया है
अधिकारिक पत्र अपर मुख्य सचिव डॉ. सिद्धार्थ की सहमति के बाद निदेशक (प्रशासन) द्वारा जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि साहिला की वापसी तक सभी आवश्यक कार्य विनायक मिश्र के माध्यम से संपन्न किए जाएंगे।
By- Brajesh Kumar Gaurav