कोहिनूर-50 के लिए जाँच परीक्षा कल,सासाराम का Endeavour Computer Centre करता है आयोजन- Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 6, 2024

कोहिनूर-50 के लिए जाँच परीक्षा कल,सासाराम का Endeavour Computer Centre करता है आयोजन- Jansagar News

कोहिनूर-50 के लिए जाँच परीक्षा कल,Sasaram का Endeavour Computer Centre करता है आयोजन- Jansagar News


Sasaram: हर वर्ष 50 मेधावी छात्रों को निशुल्क कंप्यूटर कोर्स कराने के उद्देश्य से आयोजित होने वाली जांच परीक्षा कल सासाराम में परीक्षा केंद्र पर सम्पन्न होगी. हर वर्ष यह परीक्षा सासाराम के पुराने और उत्कृष्ट संस्थान एंडेवर कंप्यूटर सेंटर द्वारा लिया जाता है. उक्त एडमिशन टेस्ट में सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं शामिल होते हैं. टेस्ट परीक्षा में सफल टॉप 50 मेधावी छात्रों को,संस्थान द्वारा एक वर्षीय कंप्यूटर कोर्स कराया जाता है. यह कोर्स बिलकुल फ्री होता है.







परीक्षा की प्रमुख बातें:
उक्त टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन भी फ्री होता है. तथा टेस्ट का प्रारूप बहुविकल्पीय (Objective Type) होता है, जिसमें प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में पूछा जाता है. टेस्ट में 50 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें गणित के 10 (Mathematics-10), विज्ञानं से 10 (Science-10), सामान्य ज्ञान से 20 (General Knowledge-20) और रीजनिंग से 10 (Reasoning-10) सवाल होते हैं. यह सभी सवाल कक्षा 6-10 स्तर के होते हैं.





इस परीक्षा का रजिस्ट्रेशन बीते ३१ दिसम्बर तक हुआ है,जिसके लिए कल 07 जनवरी को परीक्षा आयोजित होगा तथा 17 जनवरी को परिणाम घोषित होगा और 21 जनवरी को सफल छात्रों हेतु सम्मान समारोह भी आयोजन होगा. उपरोक्त सभी जानकारी संस्था के निदेशक शशि रंजन ने जनसागर न्यूज को दिया है.

-Ratnesh Raman Pathak

Post Bottom Ad