पिस्टल के साथ महिला समेत परिवार के सात सदस्य गिरफ्तार, दिल्ली से आ रहे थे डेहरी | Rohtas News | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 28, 2023

पिस्टल के साथ महिला समेत परिवार के सात सदस्य गिरफ्तार, दिल्ली से आ रहे थे डेहरी | Rohtas News |

पिस्टल के साथ महिला समेत परिवार के सात सदस्य गिरफ्तार, दिल्ली से आ रहे थे डेहरी | शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली से डेहरी ट्रेन से आ रहा था परिवार | Rohtas Hindi News |

Family Arrested From Dehri Station With Pistol


Rajpur (Rohtas) : डेहरी रेलवे स्टेशन पर एक परिवार के महिला सदस्य के बैग से पिस्टल बरामद होने के बाद पुलिस ने महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है.सभी सात लोग एक हीं परिवार के सदस्य हैं,जो पुरूषोतम एक्सप्रेस के कोच संख्या सात से गुरुवार को डेहरी स्टेश पर उतरे थे.इनके पास से पिस्टल मिलने पर पुलिस ने पहले इन्हें हिरासत में लिया,फिर लंबी पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया.जेल भेजे गए लोगों में श्री नारायण तिवारी,देव नारायण तिवारी,रौशन तिवारी,अमन कुमार उर्फ रानू तिवारी,शिम तिवारी,सौरभ तिवारी,एवं माया देवी शामिल हैं.


पुलिस बताती हैं कि माया देवी के बैग से पिस्टल बरामद हुआ है.बताते हैं कि ये सभी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के निवासी हैं.सभी घर में शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली से आये थे.27 जनवरी को इनके घर में तिलक था.

गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया कि बरामद पिस्टल डिहरी स्टेशन पर उन पर हमला किये असमाजिक तत्वों का हैं.उन्होंने बताया कि ट्रेन में सिट व समान रखने को लेकर उनका एक दुसरे यात्री के साथ विवाद व झगड़ा हुआ.


इस हाथापाई के दौरान उक्त यात्री द्वारा उसका चश्मा टूट जाने का आरोप लगाया गया.उसने चश्मा का दाम 12 हजार बताया और पैसा देने के लिये गाली गलौज कर दबाव बनाने लगा. जिस दबाव में इन लोगों द्वारा 8 हजार रूपया उसके पेटीएम में ट्रांसफर किया गया.और अधिक रुपए वसूलने के लिए उसने अन्य कोंच से कुछ और लोगों को बुला लिया.इतना हीं नहीं  उसने फोन कर अपने दोस्तों को देहरी रेलवे स्टेशन बुला लिया था.डिहरी स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर जैसे हीं सपरिवार ट्रेन से उतरे हीं थे,कि हथियार लेकर पहुंचे उक्त असमाजिक तत्वों ने उनके परिवार पर हमला बोल दिया.सभी के साथ मारपीट करने लगे और पिस्टल निकाल दी.  हाथपाई में असामाजिक असमाजिक तत्वों के हाथ से हमारे परिवार के लोगों ने पिस्टल छिन लिया गया.इतने में हीं ट्रेन खुल गई.ट्रेन खुलते हीं सभी असामाजिक तत्व उस पर चढ़कर भाग गए.

घटना से हम सभी काफी परेशान व हताश थे.पिस्टल को परिवार ने बैग में रख अभी चले हीं थे,तभी मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली और बैग में पिस्टल मिलने पर गिरफ्तार कर लिया.


कर रहे हैं सीसीटीवी के जांच की मांग

शिवनारायण तिवारी कहते हैं कि उनके द्वारा पुलिस को आवेदन दिया गया है.पेटीएम से जिसके खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया उसका भी डिटेल्स दिया गया है.पुलिस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी की जांच करें तो पता चल जाएगा कि पिस्टल किसके द्वारा निकाला गया है. पुलिस ने उनके परिवार के सदस्यों को तो पकड़ लिया,लेकिन दूसरे पक्ष का ना पता लगा रही है ना हीं कोई कार्रवाई कर रही है.जबकि हमलोग द्वारा सबूत भी दिए गए हैं.


डेहरी जीआरपी थानाध्यक्ष गोपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.परिवार द्वारा जिस खाते में पैसा ट्रांसफर की बात कही जा रही है,उसकी भी जांच की जा रही है. सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है,लेकिन उससे कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा है.परिवार द्वारा दिया गया आवेदन भी स्पष्ट नहीं है.इसलिए उसके आधार पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.


उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई.सूचना पर पहुंचे जीआरपी सासाराम के इंस्पेक्टर सुरेंद्र राय द्वारा परिवार से देर रात तक पूछताछ की गई,अवैध हथियार को बैग में रखकर घर ले जाना कानूनन अपराध है,जांच के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया.

--Rajnikant Tiwari

Post Bottom Ad